स्काउट्स का दीक्षा संस्कार कार्यक्रम आयोजित स्काउट गाइड सदस्य सेवा की प्रतिमूर्ति हैं -जय कौशिक


 स्काउट्स का दीक्षा संस्कार कार्यक्रम आयोजित

स्काउट गाइड सदस्य सेवा की प्रतिमूर्ति हैं -जय कौशिक

 

 राजकीय अंबेडकर बालक छात्रावास सीकर द्वितीय सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग सीकर में स्काउट का दीक्षा संस्कार का आयोजन किया गया स्काउट कवि ओम अलवारिया स्काउट दिलकुश स्काउट राजकुमार स्काउट रोहित दीक्षा संस्कार दिया गया 

जिसमें मुख्य अतिथि जय कौशिक एसडीएम सीकर, उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ओम प्रकाश राहड़, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी भंवरलाल गुर्जर, प्रेक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार की गढ़वाल, सीओ स्काउट बसंत कुमार लाटा, सीओ गाइड प्रियंका कुमारी, के आतिथ्य में संपन्न हुआ ।

इस अवसर पर दीक्षा प्राप्त करने वाले स्काउट को बधाई देते हुए और कार्यक्रम के सूर्य से संचालन के लिए जय कौशिक एसडीएम सीकर ने कहा कि स्काउट गाइड सदस्य सेवा की प्रतिमूर्ति हैं इनको जितना प्रोत्साहन दिया जाए उतना ही काम है । ओम प्रकाश राहड ने कहा कि छात्रावास में स्काउट गतिविधि संचालन करके स्काउट को सुसंकारित बना रहे हैं ।

बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर ने स्काउट गाइड आंदोलन की जानकारी प्रदान की तथा दीक्षा प्राप्त करने वाले स्काउट्स को बधाई देते हुए राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त करने की और अग्रसर होने के लिए शुभकामनाएं प्रदान की । स्काउट को विभिन्न प्रकार की गतिविधि एवं कहानियों के माध्यम से अधिक से अधिक जानकारी प्रदान की गई ।

कार्यक्रम के दौरान छात्रावास अधीक्षक प्रियंका चौधरी, शिवसिंहपुरा सचिव किशन लाल सियाक,स्थानीय संघ सीकर सचिव महेंद्र कुमार पारीक, दशरथ मनोविकास के सचिव धर्मेंद्र शर्मा, स्काउट मास्टर ओमप्रकाश रेगर,रोवर लीडर मोहनलाल सुखाड़िया, श्यामरथ, लखन, रोहित जोगानी 50 स्काउट्स ने भाग लिया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला