वृक्षम अमृतम द्वारा वृक्षारोपण और नारी शक्ति सम्मान कार्यक्रम

 वृक्षम अमृतम द्वारा वृक्षारोपण और नारी शक्ति सम्मान कार्यक्रम



 राजस्थान उदयपुर वृक्षम अमृतम सेवा संस्थान, भारत विकास परिषद मेवाड़ एवं रसराज आयुर्वेदिक फार्मसी के संयुक्त तत्वावधान में शाखा   द्वारा गोद लिए विधालय- राजकीय संस्कृत विद्यालय, गोखर मगरी, कलड वास पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वृक्षम अमृतम के अध्यक्ष गोपेश् शर्मा ने      अपने उद्बोधन में पर्यावरण संरक्षण में वृक्षों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सभी को अपने जन्मदिन एवं विशेष अवसरों पर वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम अध्यक्ष भारत विकास परिषद मेवाड़ के राष्ट्रीय गतिविधि सह संयोजक सेवा डॉ जयराज आचार्य ने भारत विकास परिषद का परिचय देते हुए संस्था द्वारा देश भर मे चलाए जा रहे विभिन्न सेवा, संस्कार प्रकल्पों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

रसराज आयुर्वेदिक फार्मेसी के प्रबंध निदेशक श्री डी के जैन ने विद्यालय और विद्यार्थियों को भविष्य मे भी हर तरह की सहायता प्रदान करने पर सहमति प्रदान की।


इस अवसर पर वृक्षम अमृतम संस्था द्वारा श्रीमती वनिता जी जैन को  पर्यावरण क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए *वृक्षम नारी शक्ति सम्मान* से 

सम्मानित किया गया। ईश अवसर पर संस्थान के सचिव यशवंत त्रिवेदी, एग्जीक्यूटिव सदस्य जितेंद्र सिंह भाटी, महेश उपाध्याय और भगवत सिंह राव उपस्थित रहे ल


आज के आयोजन में विधालय परिसर में विभिन्न प्रजातियों के 51 से ज्यादा बड़े पौधे फलदार और छायादार लगाए गए । साथ ही भारत विकास परिषद मेवाड़  द्वारा गुरु वंदन-छात्र अभिनंदन भी आयोजित किया गया।


इस आयोजन में संस्था सचिव  यशवन्त पालीवाल, महेश शर्मा, डी के जैन, वनिता जैन, मनीष तिवारी, भावना तिवारी, पंकज जैन,संजीव भारद्वाज,  वीना पालीवाल, श्री रत्न मोहता, हरि शंकर तिवारी, संजय मेहता, धर्मेंद्र शाह,, नरेंद्र सिंह सिसोदिया, डॉ योगेश जानी, प्रियंका शाह सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*