सड़कों और फुटपाथों पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर गुंडा और गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करने का तुगलकी फरमान अव्यहारिक है

 सड़कों और फुटपाथों पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर गुंडा और गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करने का तुगलकी फरमान अव्यहारिक है 


 


उत्तर प्रदेश वाराणसी साक्षी सेठ

वाराणसी I समाजवादी पार्टी के व्यापारियों की प्रकोष्ठ समाजवादी व्यापार सभा, उ0प्र0 के प्रदेश अध्यक्ष एवं वाराणसी के व्यापारी-वैश्य नेता ने श्री प्रदीप जायसवाल (अधिवक्ता) ने पत्र-प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए कहा कि 26 जून, 2025 के पुलिस आयुक्त वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल ने श्रावन माह और आगामी त्योहारों तथा यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत मैदागिन, काशी विश्वनाथ धाम क्षेत्र, गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट अतिक्रमण पाये जाने पर फुटकर, रेहड़ी, पटरी, ठेला, खुमचा दुकानदारों पर दो या दो से अधिक बार केस पर गुंडा और गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई होगी, यह बयान व्यापारी-दुकानदार विरोधी निर्णय है जोकि अव्यवहारिक है I


प्रदीप जायसवाल ने कहा है कि देश-प्रदेश में डबल इंजन की भाजपा सरकार को व्यापारियों और बनियों की पार्टी होने का फर्जी दावा भाजपा के नेता करते रहते हैं, जबकि भाजपा की सरकार की सरकार में विफल नोट बंदी, अनियोजित लॉक डाउन, जटिल जी एस टी और वर्तमान परिवेश में आए दिन व्यापारियों और दुकानदारों के साथ लूट, हत्या, डकैती और सरकारी विभागों द्वारा उत्पीड़न, दोहन और शोषण हो रहा है I


प्रदीप जायसवाल ने कहा है कि आज इस प्रेस वार्ता के माध्यम से वाराणसी पुलिस आयुक्त महोदय से हम बताना चाहते हैं कि व्यापारी समाज देश और प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी होता है, हमारा व्यापारी अपने खून-पसीने से कमाई कर तमाम प्रकार के टैक्स सरकार को देता है, हम ठेला, पटरी, रेहड़ी, खुमचा दुकानदारों से भी आग्रह करते है कि उनको भी अपनी सीमा रहते हुए सामान बेचना चाहिए न कि गली या सड़क का अतिक्रमण करना चाहिए, जिला प्रशासन को क्षेत्रीय बाज़ारों के व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के सानिध्य में छोटे दुकानदारों और व्यापारियों के साथ समन्वय बनाने की जरुरत है और न कि अपराधियों की तरह व्यवहार कर उनपर गुंडा एक्ट और गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जरुरत है, इन छोटे दुकानदारों को चालान आदि करके आर्थिक दण्ड देना चाहिए न कि आपराधिक धाराओं में FIR करना चाहिए I


प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय ने भी समय-समय पर यह स्वीकार किया है कि फुटकर, रेहड़ी, पटरी, गुमटी, ठेला, खुमचा दुकानदार देश की आर्थिक तरक्की में सहायक होते हैं इन्हें उजाड़ने के पहले सरकार को बसाने की व्यवस्था करनी चाहिए, शासन की मंशा सदैव फुटकर, रेहड़ी, पटरी दुकानदारों को प्रोत्साहित करने के लिए होती हैं इसलिए तो कम ब्याज पर बैंक लोन, मुद्रा लोन आदि की सुविधाएँ समय-समय पर दी जाती हैं।


अतः हम जिला प्रशासन एवं पुलिस आयुक्त महोदय से मांग करते हैं कि अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से मानवीय और सकारात्मक तरीके से क्षेत्रीय बाज़ारों के व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों की मदद से अतिक्रमण को हटाने का कार्य करें  


नाईट मार्केट को उजाड़ना -

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत तीन साल पहले प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा धूमधाम से कैंट-लहरतारा फ्लाईओवर के नीचे नगर निगम वाराणसी द्वारा इंदौर की तर्ज पर 10 करोड़ रूपये की लगत से बनी 1.9 किमी का नाईट मार्केट का जोर-शोर से उद्घाटन किया गया ।


व्यापारी नेता प्रदीप जायसवाल ने नगर निगम वाराणसी पर आरोप लगाया कि 

1. श्रेया इण्टरप्राइजेज को ठेका देने से पहले क्या विश्वसनीयता जांची गई? 

2. स्मार्ट सिटी के अफसरों की भूमिका की जांच कौन करेगा?

3. क्या व्यापारियों की आर्थिक क्षति की भरपाई की जाएगी?


प्रदीप जायसवाल ने कहा कि नगर निगम वाराणसी द्वारा आधी रात को नाईट मार्केट उजाड़ने की घटना की मै व्यापारी और दुकानदार हित में घोर निंदा करता हूँ, नगर आयुक्त महोदय को सर्वप्रथम दुकानदारों के हित के दृष्टिगत नाईट मार्केट को उजाड़ने से पहले व्यापारी की आजीविका को देखते हुए प्रभावित दुकानदारों को बसाने का कार्य करना चाहिए I


अंत में समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने बताया कि फुटकर, रेहड़ी, पटरी, गुमटी सहित छोटे-मध्य दुकानदारों के हित में समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ नगर निगम वाराणसी के नगर आयुक्त और वाराणसी पुलिस आयुक्त महोदय से मुलाकात कर व्यापारी-दुकानदार हित में बात करूँगा I


पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से सर्वश्री मुरलीधर जायसवाल (प्रदेश सचिव), विष्णु शर्मा "विश्वकर्मा ",काशीनाथ गुप्ता (महानगर अध्यक्ष),  दिलशाद अहमद "डिल्लू", श्री सोहन लाल चौरसिया (महानगर महासचिव) उपस्थित थे I

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला