भारत स्काउट गाइड सदस्यों द्वारा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पिपराली का किया सम्मान

 भारत स्काउट गाइड सदस्यों द्वारा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पिपराली का किया सम्मान 



पिपराली ब्लॉक के संस्था प्रधान स्काउट गाइड की निष्क्रिय ग्रुपों को सक्रिय करें - दुर्गा देवी सीबीईओ 



 राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा एवं स्थानीय संघ सीकर  द्वारा ब्लॉक पिपराली, जिला सीकर  में नव नियुक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीमती दुर्गा एवं अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी  रामनारायण चौधरी का स्कार्फ एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर स्थानीय संघ सचिव  किशन लाल सियाक, महेंद्र कुमार पारीक ,संयुक्त सचिव उर्मिला ,सहायक सचिव अलीताब धोबी ,देवीलाल जाट ,कोषाध्यक्ष प्रेमसिंह नेहरा ,गाइड कैप्टन प्रेम पावड़िया, स्काउट मास्टर रोशन ढेबानियां, राधेश्याम शर्मा ,निदेशक विजय कुमार शर्मा श्री श्याम  पब्लिक स्कूल कुशलपुरा द्वारा किया गया ।संगठन के पदाधिकारियो को संगठन की गतिविधियों को सक्रियता के साथ बढ़ाने एवं स्काउट गाइड का सर्वांगीण विकास मे स्काउटर गाइडर की सक्रिय भूमिका अदा करने को कहा ।मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा स्थानीय संघ के निष्क्रिय ग्रुपों को सक्रिय करने ,पंजीकरण बढ़ाने एवं संगठन की गतिविधियों के आयोजन में सक्रिय सहयोग प्रदान कर संगठन को मजबूत बनाने का विश्वास दिलवाया तथा सभी पदाधिकारियो को संगठन के प्रति सक्रियता से कार्य करने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*