मूकबधिर बालको की सेवा पुण्य का काम-सीडीईओ गुप्ता।
मूकबधिर बालको की सेवा पुण्य का काम-सीडीईओ गुप्ता।
बालको के साइन लेंग्वेज पद्धति की ली जानकारी
विशाखा व्यास/
/राजस्थान/उदयपुर
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रतिभा गुप्ता द्वारा मूकबधिर बालक छात्रावास एवम आवासीय विद्यालय, सुखेर का औचक निरीक्षण सायंकाल साढ़े चार बजे किया गया वक्त निरीक्षण पैतीस बालक एवम सभी स्टाफ उपस्थित मिला।प्रधानाध्यापक राजमल गमार द्वारा बालको की साइन लेंग्वेज पद्धति के बारे में बताया गया।मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गुप्ता द्वारा बालको को ड्रेस वितरित की गई।उसके बाद उनके द्वारा छात्रावास के आवास कक्ष, रसोई घर व कार्यालय का निरीक्षण कर संतोष प्रकट किया गया।संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया द्वारा संस्थान कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें