मूकबधिर बालको की सेवा पुण्य का काम-सीडीईओ गुप्ता।

 मूकबधिर बालको की सेवा पुण्य का काम-सीडीईओ गुप्ता।

बालको के साइन लेंग्वेज पद्धति की ली जानकारी

विशाखा व्यास/


/राजस्थान/उदयपुर

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रतिभा गुप्ता द्वारा मूकबधिर बालक छात्रावास एवम आवासीय विद्यालय, सुखेर का औचक निरीक्षण सायंकाल साढ़े चार बजे किया गया वक्त निरीक्षण पैतीस बालक एवम सभी स्टाफ उपस्थित मिला।प्रधानाध्यापक राजमल गमार द्वारा बालको की साइन लेंग्वेज पद्धति के बारे में बताया गया।मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गुप्ता द्वारा बालको को ड्रेस वितरित की गई।उसके बाद उनके द्वारा छात्रावास के आवास कक्ष, रसोई घर व कार्यालय का निरीक्षण कर संतोष प्रकट किया गया।संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया द्वारा संस्थान कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*