पाटन पुलिस द्वारा हत्या का फरार₹10000 इनामी आरोपी अजीत सिंह राजपूत गिरफ्तार
*पाटन पुलिस द्वारा हत्या का फरार₹10000 इनामी आरोपी अजीत सिंह राजपूत गिरफ्तार
हमारा ध्येय
आम जन में विश्वास, अपराधियों में डर ।।
:-हत्या का फरार ₹10000 इनामी आरोपी अजीत सिंह राजपूत गिरफ्तार !
:-आरोपी अजीत सिंह राजपूत घटना के बाद था फरार जिसकी गिरफ्तारी पर श्रीमान निरीक्षक पुलिस शहर पुलिस अधीक्षक महोदय सीकर द्वारा ₹10000 के इनाम की गई थी घोषणा :-
*उच्चा अधिकारियों का निर्देशन एवं पर्यवेक्षण*
श्रीमान महा निरीक्षक जयपुर पुलिस जयपुर रेंज जयपुर श्री अजय पाल लांबा आईपीएस एवं श्रीमान निरीक्षक शहर पुलिस अधीक्षक महोदय सीकर श्री भुवन भूषण गुप्ता आईपीएस द्वारा गंभीर प्रकृति के प्रकरणों में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के प्राप्त निर्देशों की अनुपालन में श्री गिरधारी लाल शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीम का थाना के सुपरविजन एवं श्री रोशन मीणा आईपीएस सहायक पुलिस अधीक्षक व्रत नीमकाथाना एवं श्री लाल सिंह यादव आईपीएस महिला अनुसंधान सेल सीकर और शहर चार्ज वार्ता अधिकारी व्रत नियम का थाना के निर्देशन में राजस्थान पुलिस थाना पाटन पर दर्ज मुकदमा प्रकरण संख्या 313 बात 2023 धारा 147 148 149 341 323 364 302 भारतीय दंड संहिता 32 2 सी एवं तीन दो वा ए,,, एससी एसटी एक्ट में वांछित फरार इनामी आरोपी अजीत सिंह राजपूत पुत्र श्री मानसिंह जाति राजपूत आयु 21 वर्ष निवासी रावत की ढाणी आटन बल पुलिस थाना निजामपुर जिला महेंद्रगढ़ हरियाणा को विभिन्न स्थानों पर दबी दी जाकर आरोपी को अरावली की श्रृंखला में स्थित विख्यात श्री देवी में देवी माई मंदिर के पास से दस्तियाब किया जाकर तकनीकी एवं अनुसंधानिक साक्ष के आधार पर प्रमाणित आप पाए जाने पर श्रीमान वार्ता अधिकारी वर्तनी का थाना द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
घटना का संक्षिप्त विवरण:-दिनांक 6 8 2023 को प्रति श्री मान सिंह पुत्र रंजीत सिंह मीणा निवासी रामकरणपुरा थाना पनियाला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि परिवादी के बेटे हेमंत का 89 लड़कों ने अपहरण कर कैंपर गाड़ी में डालकर ले गए वह लाठी सारी लोहे की राड से मारपीट कर हत्या कर दी गई आदि पर प्रकरण संख्या 313 बात 2023 धारा 143 365 302 भारतीय दंड संहिता में दर्ज किया जाकर अनुसंधान आरंभ प्रारंभ किया गया।
*पुलिस टीम द्वारा किए गए प्रयास**
प्रकरण में गंभीरता को देखते हुए राजस्थान पुलिस थाना पाटन के द्वारा प्रकरण के शेष आरोपी अजीत सिंह राजपूत की जनता से एटलस प्रारंभ की गई। अब पुलिस द्वारा मुख्य बेरी तंत्र एवं सूचना संकलन करते हुए पिछले कई दिनों फरार आरोपी इनामी आरोपी अजीत सिंह राजपूत पुत्र श्रीमान सिंह जाति राजपूत उम्र 21 वर्ष निवासी रहता की ढाणी आतंकी पुलिस थाना निजामपुर जिला महेंद्रगढ़ हरियाणा को विख्यात श्री देवी माई मंदिर डाबला रोड के पास से दस्तयाब किया जाकर प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है और संबंधित प्रकरण में आरोपी से अनुसंधान जारी है।
:-पूर्व में गिरफ्तार आरोपी गण जिम रामवीर उर्फ गंदा पुत्र श्री रोहिताश जाति राजपूत उम्र 19 साल निवासी रहता की ढाणी पुलिस थाना निजामपुर जिला महेंद्रगढ़ हरियाणा विकास कुमार मीणा उत्तर श्री बिरजू राम मीणा जाति मीणा उम्र 28 साल निवासी रहता की ढाणी पुलिस थाना निजामपुर जिला महेंद्रगढ़ हरियाणा मनीष कुमार पुत्र गोकुल राम मीणा जाति मीना आयु 20 साल निवासी रहता की ढाणी पुलिस थाना निजामपुर जिला महेंद्रगढ़ हरियाणा श्रीमती लक्ष्मी देवी पत्नी श्री बिरजू राम मीणा जाति मीणा उम्र 45 साल निवासी रहता की ढाणी पुलिस थाना निजामपुर जिला महेंद्रगढ़ हरियाणा, प्रदीप कुमार पुत्र श्री बाबूलाल सेन जाति नाई उम्र 25 वर्ष निवासी रावता की ढाणी पोस्ट गोलवा पुलिस थाना निजामपुर जिला महेंद्रगढ़ हरियाणा ,रोहित कुमार पुत्र श्री महेंद्र सिंह जाति राजपूत उम्र 24 वर्ष निवासी रावता की ढाणी पोस्ट, गोलवा पुलिस थाना निजामपुर ,जिला महेंद्रगढ़ हरियाणा थे।
*पुलिस टीम का विवरण***
1. विक्रम सिंह उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना पाटन जिला सीकर
2. हरिराम हेड कांस्टेबल 88 पुलिस थाना पाटन जिला सीकर
3. राम सिंह कांस्टेबल 514 पुलिस थाना पाटन जिला सीकर
4. आजाद कांस्टेबल 242 पुलिस थाना पाटन जिला सीकर।
पाटन पुलिस के द्वारा आदर्श वाक्य जो की, राजस्थान पुलिस का भी आदर्श वाक्य है । उसे संपूर्ण एवं संपन्न किया।।। पाटन पुलिस थाना अधिकारी, एवं समस्त स्टाफ गण सजगता और त्वरित एक्शन लेना,, अपने आप में मिशाल है ।
इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर,शिंभू सिंह शेखावत सीकर नीमकाथाना राजस्थान
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें