रेलवे स्टेशन नीमकाथाना पर स्काउट द्वारा ग्रीष्मकालीन जल सेवा का शुभारंभ।

 रेलवे स्टेशन नीमकाथाना पर स्काउट द्वारा ग्रीष्मकालीन जल सेवा का शुभारंभ।




आज दिनांक 18 5.2024 को राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय सॉन्ग नीम का थाना के तत्व धान में ग्रीष्मकालीन जल सेवा रेलवे स्टेशन नीम का थाना पर शिविर का उद्घाटन श्री दौलत राम गोयल प्रधान स्थानीय सॉन्ग नीम का थाना द्वारा किया गया आज से प्रतिदिन रेलवे स्टेशन नीम का थाना पर जल सेवा वी शरबत सेवा नियमित 24 जून 2024 तक जारी रहेगी आज के कार्यक्रम में दिनेश शर्मा लालचंद सोनी विक्रमलोची राधेश्याम शर्मा छैल बिहारी जाखड़ बाबूलाल किरोड़ीवाल दिलीप कुमार तिवारी कैलाश चंद शर्मा गिरधारी लाल डाबर धर्मपाल कुमावत बसंत लाल सैनी राजेश बेला प्रहलाद भगत जी दामोदर प्रसाद ट्रेलर सतपाल यादव शीशराम यादव वह 15 स्काउट इन उन पांच रोवर्स उपस्थित रहे आज के शरबत के भामाशाह श्री राजेंद्र प्रसाद जी पटवारी नीमकाथाना रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई