अलविदा तनाव कार्यक्रम लायेगा सभी की जिन्दगी में बदलाव
अलविदा तनाव कार्यक्रम लायेगा सभी की जिन्दगी में बदलाव
उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। मोती मगरी स्थित ब्रह्मा कुमारीज सेवा केंद्र द्वारा आयोजित अलविदा तनाव कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब ऑफ उदयपुर दिवास की सदस्याआंे ने भाग लिया। जिसमें बताया गया कि यह कार्यक्रम लोगों की जिन्दगी में काफी बदलवा लायेगा।
क्लब अध्यक्षा नयना जैन ने बताया कि शिविर में ब्रह्माकुमारी आश्रम की प्रमुख वक्ता प्रख्यात तनाव मुक्ति विशेषज्ञ सीए ब्र. कु. पूनम बहन ने बताया कि मैं इस सृष्टि रूपी रंगमंच पर एक महान कलाकार हूं। मुझे भी जीवन की खुशियों का हक है जीवन में बदलाव को स्वीकार करना चाहिए इसी प्रकार सुखी जीवन का रहस्य, परिवर्तन उत्सव, चिंता रहित जीवन शैली, आओ करें खुशियों से मुलाकात, स्वयं की पहचान, मेडिटेशन द्वारा समस्याओं समाधान आदि पर बहुत अच्छी जानकारी दी।
क्लब की सभी सदस्यों ने रीटा दीदी, कल्पना दीदी, रानी दीदी आश्रम की सभी वरिष्ठ दीदी का भी इनर व्हील दिवास की ओर से स्वागत किया।
कार्यक्रम में शहर विधायक ताराचंद जैन, पूर्व जिला प्रमुख चंद्र प्रकाश कोठारी, ब्रह्माकुमारी की अर्चना दीदी, डॉ रेखा जी जैन, श्रीमती गिरिजा व्यास, आदि गणमान्य नागरिक सहित क्लब की फाउंडर प्रेसिडेंट रेखा भाणावत, अध्यक्ष नयना जैन,आशा श्रीमाली, शशि मेहता, ललिता बापना आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें