भगवान महावीर के जयकारों से गंूज उठा उदयपुर का सिटी स्टेशन सकल जैन समाज के 1008 यात्रियों का दल एसी टे्रन से सम्मेद शिखर रवाना

 भगवान महावीर के जयकारों से गंूज उठा उदयपुर का सिटी स्टेशन

सकल जैन समाज के 1008 यात्रियों का दल एसी टे्रन से सम्मेद शिखर रवाना


 माला-उपरण पहना और गाजे-बाजे से दी यात्रियों को विदाई, अयोध्या, काशी, महाकाल भी जाएंगे 

 

उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। सामाजिक संस्था श्री महावीर युवा मंच संस्थान की ओर से स्पेशल एसी ट्रेन में 1008 यात्रियों का दल सम्मेद शिखर के लिए उदयपुर रेलवे स्टेशन से शनिवार सुबह रवाना हुआ। जो रविवार को सुबह अयोध्या पहुंचेगी जहां भगवान श्री रामलला के दर्शन करेंगे। यह ट्रेन यात्रियों को अयोध्या, काशी विश्वनाथ, श्री सम्मेद शिखर और उज्जैन महाकाल कोरिडोर का भ्रमण कराएगी।

मुख्य संयोजक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि रवानगी से पहले सिटी स्टेशन पर श्री महावीर युवा मंच संस्थान एवं सकल जैन समाज की ओर से सभी यात्रियों का तिलक लगा और माला व उपरणा पहनाकर स्वागत किया गया। स्टेशन पर बैंड के साथ यात्रियों को खुशी से रवाना किया गया। इस दौरान यात्रियों के परिवारजनों और उनके रिश्तेदारों ने आकर उनका फूल माला पहनाकर विदाई दी और अभिनंदन किया। ट्रेन में उदयपुर विधायक ताराचंद जैन भी यात्रा कर रहे। इस दौरान यात्रियों के परिवारजनों और उनके रिश्तेदारों ने आकर उनका फूल माला पहनाकर विदाई दी और अभिनंदन किया। सिटी स्टेशन पर जब यात्रियों को छोडने आए परिजन भगवान महावीर के जयकारे लगाते हुए पूरा वातावरण महावीर मय कर दिया। वही पुरा सिटी स्टेशन भगवान महावीर के जयकारों से गूंज उठा। सिटी स्टेशन पर उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष शांतिलाल वेलावत, मावली के पूर्व विधायक धर्म नारायण जोशी, उदयपुर शहर भाजपा जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली, डिप्टी मेयर पारस सिंघवी, उदयपुर विकास प्राधिकरण के कमिश्नर राहुल जैन, आरएएस अधिकारी दीपक मेहता देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त जतिन गांधी ने सभी यात्रियों का अभिनंदन कर ट्रेन को रवाना किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई