एस.बी.आई. फाउण्डेशन के सौजन्य से उथमण में निःशुल्क जाँच शिविर 130 चश्मे वितरण, 45 मोतियाबिन्द ऑपरेशन

 एस.बी.आई. फाउण्डेशन के सौजन्य से उथमण में निःशुल्क जाँच शिविर 130 चश्मे वितरण, 45 मोतियाबिन्द ऑपरेशन




उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। एस.बी.आई. फाउण्डेशन एवं तारा संस्थान के तत्वावधान में सिरोही के उथमण में निःशुल्क आँखों की जाँच शिविर का आयोजन किया गया। उदयपुर से तारा नेत्रालय की टीम द्वारा लगभग 373 लोगों की आंखो की जाँच की गई है। इनमें 45 लोगों को मोतियाबिन्द पाया गया। शिविर में 130 चश्मे वितरित किए गये। मोतियाबिन्द मरीजों का तारा नेत्रालय उदयपुर में निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा।


उथमण के सरपंच वैर सिंह देवड़ा, उपसरपंच लक्ष्मण सुधार, समाज सेवी पंकज राज मेवाड़ा तथा तारा नेत्रालय की टीम द्वारा 200 लोगों को निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया।


तारा संस्थान के सचिव दीपेश मित्तल ने बताया कि सभी मरीजों को बस द्वारा उदयपुर स्थिति तारा नेत्रालय ले जाकर इलाज कराया जाएगा। पूरे भारत में तारा संस्थान के पाँच नेत्रालय है दिल्ली, मुम्बई, फरीदाबाद, लोनी, और उदयपुर में स्थित है। जो पूर्णतया निःशुल्क है। अभी तक 1 लाख 50 हजार से ऊपर निःशुल्क मोतियाबिन्द के ऑपरेशन किये जा चुके है। तारा संस्थान लगातार कैम्प आयोजित कर रही है। आगामी कैम्प 19 मई, रविवार को शिवगंज में होगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई