लायंस क्लब उदयपुर लेक सिटी द्वारा दिवाली महोत्सव धूमधाम से सम्पन्न

 लायंस क्लब उदयपुर लेक सिटी द्वारा दिवाली महोत्सव धूमधाम से सम्पन्न



उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। लायंस क्लब उदयपुर लेक सिटी द्वारा दिवाली महोत्सव इस वर्ष भव्य, उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यह कार्यक्रम क्लब की 5th जनरल बॉडी मीटिंग के दौरान आयोजित हुआ, जिसका संचालन अध्यक्ष सिद्धार्थ चतुर एवं सचिव यतीन्द्र सिंह बाबेल ने किया।


क्लब प्रवक्ता डॉ. मीना बाबेल ने बताया कि दिवाली महोत्सव को सदस्यों ने अत्यंत उत्साह के साथ मनाया।

कार्यक्रम में राम–सीता की अद्भुत एंट्री,  स्वाति व माधुरी द्वारा  मनमोहक प्रस्तुति सभी का आकर्षण बनी।

इसके साथ ही यमराज की लघु नाटिका, जिसे आशा मेहता एवं डॉ. मीना बाबेल ने प्रस्तुत किया, ने पूरे हॉल को हँसी के ठहाकों से गुंजायमान कर दिया l


कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सदस्यों ने प्रस्तुति दी, जिनमें—

समीक्षा, ओजस, शीतल सहलोत,  लायन डॉ. सिम्मी सिंह, डॉ अनुभा शर्मा, प्रोवी वाही, रितु ढींगरा, विभा भट्ट, मीना गुप्ता, अरुणा मून्दडा,  के.वी. रमेश, दीपक वाही, के.जी. मुंदड़ा, मनप्रीत ढींगरा, यतीन्द्र सिंह बाबेल, मनीष शर्मा, डॉ. दीपेंद्र सिंह चौहान, चित्रा व्यास, किरण धाभाई, के.एल. पूनमिया आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।


कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले नन्हे बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप लायन अशोक जैन, मान सिंह पानगडिया एवं नरेंद्र लोढ़ा द्वारा सम्मानित किया गया, जिससे बच्चों में उत्साह देखते ही बनता था।


लायंस क्लब उदयपुर लेक सिटी द्वारा आयोजित यह दिवाली स्नेह मिलन सद्भावना, उत्साह और सांस्कृतिक विरासत का सुंदर संगम रहा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई