इस्कॉन कोवे मंदिर मे निताई गौरांग विग्रह प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ अभिषेक कर की स्थापना सांस्कृतिक कार्यक्रम मे बच्चो ने मन मोहा
इस्कॉन कोवे मंदिर मे निताई गौरांग विग्रह प्राण प्रतिष्ठा
यज्ञ अभिषेक कर की स्थापना
सांस्कृतिक कार्यक्रम मे बच्चो ने मन मोहा
उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। चीरवा मोहनपुरा मे निर्माणाधीन श्री गंधर्विका गोवर्धनधारी इस्कॉन कोवे मंदिर का दो दिवसीय उत्सव रविवार को शंख मंजीरो मृदंग खरताल की मधुर ध्वनि हरे कृष्ण हरे राम के उद्घोष के साथ श्री निताई गौरांग प्रभु के भव्य विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक मुख्य आयोज रविवार को प्रात: सम्पन्न हो गया। देशभर से आये वैष्णव भक्तो ने "पधारो गौरांग" का आह्वान श्री निताई गौरांग महाप्रभु के जयघोष से किया। प्रोजेक्ट डाइरेक्टर मदन गोविंद प्रभु ने बताया कि विग्रह प्राण प्रतिष्ठा, महाभिषेक, 1008 भोगार्पण, कथा, सांस्कृतिक कार्यक्रम एंव महाआरती पश्चात प्रसादम् का भव्य महामहोत्सव संपन्न हुआ। मुम्बई से आये विशेष अतिथि देवकीनंदन प्रभु इस्कॉन जोनल सेक्रेटरी, क्षेत्रीय पर्यवेक्षक वृन्दावन के भक्ति आश्रय वैष्णव स्वामी महाराज ने मुख्य मंच पर निताई-गौरांग भगवान के शरीर के प्रत्येक अंग प्रत्यंगों उपांगों को कुशा से स्पर्श कर यज्ञ हवन मे स्वाहा बोलते हुए आहुतियां दी गई। पश्चात गौरांग भगवान का गगांजल पंचामृत नारियल आदि के बाद सुगंधित पुष्पाभिषेक किया। मोहनपुर ग्राम के तथा इस्काॅन भक्तो के बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम मे भरत नाट्यम, मीरां नृत्य तथा दशावतार की नयनाभिराम अति सुन्दर प्रस्तुति दी। पूरे समय पाण्डाल मे मातृशक्ति नृत्य से झूम रही थी।



टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें