राज्य सरकार शासन और जिला प्रशासन गांवों की ओर के तहत् में 33 वर्ष पुराने सर्विस प्रकरण , पशु पालन विभाग पर बकाया वेतन (2/93 से, 6/93=5 माह) उपस्थिति ड्यूटी से लिया संज्ञान--

 राज्य सरकार शासन और जिला प्रशासन गांवों की ओर के तहत् में 33 वर्ष पुराने सर्विस प्रकरण , पशु पालन विभाग पर बकाया वेतन (2/93 से, 6/93=5 माह) उपस्थिति ड्यूटी से लिया संज्ञान--


कैलाश चंद्र कौशिक                   जयपुर! सवाई माधोपुर,जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गौरव बुड़ानिया जी IAS एवं अन्य अधिकारीयों ने अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री शीलेन्द्र सिंह RAS एवं पंचायत समिति,खंडार एवं ग्राम पंचायत,बालेर ने कर्मचारी की ड्यूटी पर दिनांक - 20/02/1993 से, 10/11 जुलाई 1993 तक प्रमाणित कर, कार्य और उपस्थितियों को स्वीकार किया ! श्री कैलाश चंद्र कौशिक, पशु धन सहायक पद पर पशु चिकित्सालय, बालेर में कार्यरत् , ग्राम पंचायत हैड क्वाटर पर, स्विकृति राज्य सरकार अनुसार नियमित रूप से सक्रिय कार्य करने उपरांत भी एक ग्राम पंचायत मीटिंग दि.07/07/1993 और उक्त उपस्थिति दि.01/07/93 से, दि.10/11 जुलाई,1993 तक का वेतन दिया गया, जबकि पुरा वेतन नियमानुसार भुगतान योग्य बनता है! अर्थात  दि.01/02/1993 से, दि.30/06/93 का भी वेतन भुगतान दिया जाना शेष है? पूर्व वरिष्ठ कर्मचारी मदन मोहन ने जिला पशु पालन अधिकारी कार्यालय सवाई माधोपुर से सांठ गाँठ कर  उपस्थिति पंजिका, श्री कौशिक से ड्यूटी पर छुपाई गई?? उपरांत 3 वर्ष बाद की सही जाँच को भी जला कर, डॉ. मेघन्द्र पाल से मिली भगत कर,शत्रुता से, नई बदलवा दी गयी अब संज्ञान स्थानीय नागरिकों और ग्राम पंचायत, बालेर , पंचायत समिति सदस्यों बालेर के आदेश क्रमांक - SPL 1/ दिनांक- 22/08/2025 से स्पष्ट है और जिला प्रशासन ने संज्ञान ले कर वेतन भुगतान हेतु मुख्यमंत्री जी के समस्या निस्तारण कैम्प में परिवाद क्रमांक - 092500324419687 (राहत) आदेशित किया है, जिसकी कोई पालना नहीं हुई है ,प्राय:पशु पालन विभागीय कर्मी,अधिकारी अन्याय की कुरीति पर कायम होने से गलत मानसिकता से झूठे जबाब भेज कर भृष्टाचारियों को बढ़ाबा देते हैं, इसी लिए श्रीमान् काना राम जी IAS जिला विकास अधिकारी एवं जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, सवाई माधोपुर को RTI तहत्

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई