अन्तर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस मनाया

 अन्तर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस मनाया



उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। रेलवे संरक्षा के प्रति सदैव प्रतिबद्ध है और संरक्षा को सुदृढ़ करने के लिये नियमित तौर पर संरक्षा सम्बंधित कार्यों को विशेष ध्यान देकर निष्पादित किया जा रहा है। रेलवे पर अधिकतर रेल दुर्घटनाएं आमतौर पर सडक उपयोगकर्ताओं की लापरवाही के कारण समपार फाटकों पर होती है। सड़क उपयोगकर्त्ताओं को जागरूक करने के लिए रेलवे द्वारा 06 जून को अन्तर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस मनाया गया।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर 06 जून को 16 वां अन्तर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस मनाया गया। अन्तर्राष्ट्रीय समपार जागरूकता दिवस के अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से समपार फाटकों पर बरती जानी वाली सावधानियां के बारे में सड़क उपयोगकर्त्ताओं को जागरूक किया गया। समपार फाटकों पर पम्पलेंट का वितरण पोस्टर लगाकर लगाने के साथ-साथ रेलवे सुरक्षा बल के जवानों और स्काउट-गाइड द्वारा समपार फाटकों पर आमजन को रेलवे सम्बंधित नियमों की जानकारी प्रदान की। इसके साथ ही रेलवे द्वारा समपार फाटकों पर दुघर्टना से बचाव के लिये नुक्कड नाटक, पोस्टर एवं प्रस्तुतीकरण द्वारा संरक्षा के बारे में निरन्तर जागरूकता अभियान चलाये जाते हैं।

उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री अमिताभ के कुशल दिशा निर्देशन में रेलवे द्वारा समपार फाटकों (level crossing) पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिये विगत वर्षों में महत्वपूर्ण कदम उठाये गये है। इसी पर कार्य करते हुये उत्तर पश्चिम रेलवे पर वर्ष 2023-24 में 58 समपार फाटकों को बंद किया गया है। उल्लेखनीय है कि उत्तर पश्चिम रेलवे पर ब्रॉडगेज पर स्थित सभी मानवरहित समपार फाटको को बंद कर दिया गया है। रेलवे के इन प्रयासों से संरक्षा और सुदृढ़ हुई है और समपार फाटको पर होने वाली दुर्घटनाओं में उल्लेखनीय कमी आई है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई