अभिरुचि, कौशल विकास शिविर में हेयर स्टाइल प्रतियोगिता आयोजित

 अभिरुचि, कौशल विकास शिविर में हेयर स्टाइल प्रतियोगिता आयोजित

 


भारत स्काउट गाइड सीकर के कौशल विकास शिविर की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम- मील


राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में पीएम श्री राधा कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर में आयोजित जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन अभिरुचि कौशल विकास लघु उद्योग प्रशिक्षण शिविर के दौरान ब्यूटीशियन प्रशिक्षिका हेमा पारीक के नेतृत्व में

हेयर स्टाइल प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें अनिता सैनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया शिवानी द्वितीय स्थान पर नाजिया तृतीय स्थान पर रही । तरन्नुम ,मगन ,अनिता सैनी, लकी सेन, नाजिया ,अनीता नायक, मुस्कान ,शिवानी, काजल ,कोमल, सिया, किंजल, मेघा शर्मा 

,महक ,रुबिया ,ममता नायक, रुबीना, पूजा कुमारी, जारा व हीना नायक ने एक से बढ़कर एक हेयर स्टाइल बनाई करीब 50 बालिकाओं ने भाग लिया । निर्णायक के रूप में मोहन लता व्याख्याता डाइट एवं विनोद अध्यापिका रही । शिविर का अवलोकन डाइट सीकर के वरिष्ठ व्याख्याता राजेंद्र प्रसाद मील, उमेश माथुर सीकर नागरिक परिषद, ओमप्रकाश पुरोहित रिटायर्ड अधिकारी एवीएनएल सीकर आलोक बियानी सहित अनेक नागरिकों ने किया। प्रत्येक कक्षा कक्ष में जाकर बालक बालिकाओं एवं प्रशिक्षकों से बातचीत की और शिविर के बारे में जानकारी प्राप्त करके सभी को धन्यवाद दिया और बनाई गई सामग्री की प्रदर्शनी भी देखी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई