असामाजिक तत्वों ने अलखजी महाराज मन्दिर को किया खण्डित

 असामाजिक तत्वों ने अलखजी महाराज मन्दिर को किया खण्डित




रानी (पाली)। रानी उपखंड क्षेत्र के इटन्दरा मेड़तियांन कस्बे के तालाब स्थित मेघवाल समाज द्वारा निर्माणाधिन अलखजी महाराज के मन्दिर को असामाजिक तत्वों ने खण्डित कर दिया यह सुचना मिलते ही सभी समाजबन्धु व ग्रामीण इक्कठे हुऐ ओर पूर्वसंरपच नारायण लाल मीणा व उपसंरपच पर्वतसिंह राठोड़ ने पुलिस को सुचना देते ही रानी थानाधिकारी तुरन्त मौक पर पहुंचे व रानी थानाधिकारी पनाराम ने मन्दिर की तोड़-फोड़ का जायजा लिया व सभी ग्रामीणों की आक्रोशित भीड को सम्बोधित कर कहा कि असामाजिक तत्वो का जल्दी ही पता लगाने का प्रयास करूंगा। तत पश्चात रात को 36 कोम की रामदेवजी मन्दिर पर आम मिटिंग रखी गई। इस मोके पर संरपच भंवरलाल सीरवी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सभी ग्रामवासी भी पुलिस का सहयोग कर असामाजिक को पकड़ने मे सहयोग करे।

में रहे मोजुद :-

सरंपच भंवरलाल सीरवी, उपसरपंच पर्वतसिंह राठौड, रानी थानाधिकारी पनाराम, सोमेसर चोकी प्रभारी आसाराम विश्नोई, नाडोल चोकी प्रभारी जाफिर अली, कास्टेबल राकेश गुर्जर व सभी समाज बन्धु व ग्रामीण उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई