फेयरवेल पार्टी में नृत्य गीत सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम

 फेयरवेल पार्टी में नृत्य गीत सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम



उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल एकलिंगपुरा स्थित जीवन रतन मॉडर्न स्कूल में सीनियर छात्रों के लिए जूनियर छात्रों द्वारा फेयरवेल पार्टी का रंगारंग कार्यक्रम आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरमैन सर मंगलाराम देवासी एवं निदेशक बी. आर. देवासी मुख्य अतिथि भरत देवासी प्रभु लाल जोशी और विजय सिंह चौधरी ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों ने अपने सीनियर के लिए अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे नृत्य एवं गीत आदि प्रस्तुत किये। इसके साथ ही 12वीं के छात्रों में मिस्टर फेयरवेल एवं मिस फेयरवेल का चुनाव किया। विद्यार्थियों के उत्साह और उमंग को देखते हुए उनके अध्यापकों भी उनके साथ कार्यक्रम का लुत्फ उठाया।

स्कूल के निदेशक ने 12वीं छात्रों को विदाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की साथ ही 12वीं बोर्ड एग्जाम के लिए शुभकामना दी।

इस विदाई कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य से प्रदीप कुमार नाथाणी एवं उपप्रधानाचार्य श्रीमती निर्मला मालवीय एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई