नव निर्वाचित विधायक सम्मान समारोह 25 को

 नव निर्वाचित विधायक सम्मान समारोह 25 को



उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। जय हनुमान राम चरित मानस प्रचार समिति ट्रस्ट एवंम बीइंग मानव सेवा संस्थान की सयुंक्त बैठक पंडित सत्यनारायण चौबीसा की अध्यक्षता में ट्रस्ट कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक की जानकारी देते हुए कार्यक्रम समनव्यक कुंवर विजयसिंह कच्छवाहा ने बताया कि उदयपुर सभांग के सभी नव निर्वाचित विधायक सम्मान समारोह आगामी रविवार 25 फरवरी रविवार को प्रातः 11:00 बजे अशोका पैलेस सभागार कक्ष सौ फिट रोड़ शोभागपुरा उदयपुर मे आयोजित किया जा रहा है जिसमे सभांग के सभी नव निर्वाचित विधायको को आमंत्रित किया गया है। कच्छवाहा ने बताया कि कार्यक्रम पोस्टर होर्डिंग का विमोचन आज विख्यात समाजसेवी श्याम एस सिघंवी एवंम मुकेश माधवानी ने आयोजित विमोचन समारोह में किया।

बैठक में ट्रस्ट के संरक्षक डॉ. ओपी. महात्मा कार्यक्रम समनव्यक प्रेमशकर श्रीमाली, अशोक माधवानी, सीताराम वीरवानी, रामनाथसिंह चौहान, बसंती वैष्णव, विवेक चौबीसा आदि ट्रस्ट कार्यकर्ता पधाधिकारी उपस्थित थे।यह जानकारी संस्थान संस्थापक सचिव पंडित सत्यनारायण चौबीसा ने दी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई