स्वागत वाटिका में सोमवार को भव्य खाटू श्याम भजन संध्या

 स्वागत वाटिका में सोमवार को भव्य खाटू श्याम भजन संध्या



उदयपुर। श्री श्याम भक्तों की ओर से सोमवार 13 अक्टूबर को भव्य श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन रखा गया है जिसमें तीन बाण धारी बाबा खाटू श्याम के भजनों की प्रस्तुति होगी।  

शहर में सेक्टर 3 मुख्य मार्ग पर स्थित स्वागत वाटिका में शाम 7.15 बजे से आयोजित होने वाले इस संकीर्तन में प्रसिद्द भजन गायक जयपुर के अभिषेक नामा तथा उदयपुर के प्रतीक माहेश्वरी व इतिशा अग्रवाल अपनी भजनों की प्रस्तुतियों से भक्तों को सरोबार करेंगे। उमेश म्यूजिकल ग्रुप, नीमच और हल्दीघाटी के कृष्णा साउंड की ओर से बाबा की इस भव्य संध्या में सेवा दी जाएगी। इस संध्या में बाबा का विशेष श्रृंगार होगा जिसके लिए देसी-विदेशी फूल मंगवाए गए हैं। इत्र वर्षा व पुष्प वर्षा से पूरा पांडाल महक उठेगा। बाबा का अलौकिक श्रृंगार के साथ ही अखंड ज्योत के दर्शन भक्त कर सकेंगे तथा बाबा का छप्पन भोग भी पधराया जाएगा। बाबा के भव्य संकीर्तन में पधारने वाले सभी भक्तों के लिए महाप्रसादी भंडारा भी रहेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई