शीघ्र स्थापित होगा रात्रिकालीन बाजार और ऑटो चालकों की वर्दी : विधायक
शीघ्र स्थापित होगा रात्रिकालीन बाजार और ऑटो चालकों की वर्दी : विधायक
उदयपुर संवाददाता।
पटेल सर्कल,भारतीय जनता पार्टी कार्यालय,उदयपुर
पटेल सर्कल स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के मीडिया सेंटर पर प्रेस वार्ता आयोजित की गई। भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली प्रदेश भाजपा सरकार के 20 माह के कार्यकाल में विकास और जनहित के कार्यों और हाल ही में चल रहे ग्रामीण और शहरी सेवा शिविरों को लेकर प्रदेश भर में आज प्रेस वार्ता की गई।
भाजपा शहर जिला मीडिया प्रभारी डॉ.सीमा चंपावत ने बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में “विकास और पारदर्शिता के सुशासन” विषय पर यह प्रेस वार्ता आयोजित की गई, जिसमें मुख्य वक्ता उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन रहे।
मुख्य वक्ता विधायक ताराचंद जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य में पारदर्शिता और सुशासन के माध्यम से विकास को नई दिशा मिली है सहकार सदस्यता अभियान के तहत 8,300 शिविरों के माध्यम से सहकारी समितियों में 10% की वृद्धि हुई है। शहरी सेवा शिविरों से स्वच्छता स्वामित्व और सामाजिक योजनाओं का लाभ लाखों नागरिकों तक पहुँचा है। मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना और मंगला पशु बीमा योजना ने किसानों और पशुपालकों को राहत प्रदान की है। राज्य सरकार “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास” के सिद्धांत पर जनकल्याण के कार्य कर रही है।
उदयपुर शहर के विकास कार्यों पर बोलते हुए विधायक जैन ने बताया कि —
आयड़ नदी का पुनः सीमांकन, अतिक्रमण हटाने,फेंसिंग एवं सौंदर्यकरण का अधिकांश कार्य हुआ है तथा शेष कार्य के लिए मौके पर जाकर समीक्षा के बात पूर्ण करवाने का प्रयास रहेगा।
साथ ही समोर बाग के बाहर खाने-पीने के स्टॉल हटाकर मार्ग को अतिक्रमण मुक्त किया गया।
दुर्गा नर्सरी चौराहा और फतहपुरा चौराहा का विस्तारीकरण कार्य पूर्ण हुआ जिससे आमजन को आवागमन में काफी राहत मिली है
आईनॉक्स मॉल से सुभाष नगर सेवाश्रम लिंक रोड तक सड़क कार्य पूरा किया गया जिससे समय व दूरी दोनों में कमी आई है।
शहर में पेंसिल डिवाइडर, पार्किंग लाइन,जेब्रा लाइन लगाकर यातायात व्यवस्था सुधारी गई।
ऑटो चालकों की पहचान हेतु उनके वाहनों पर नाम,नंबर और हेल्पलाइन विवरण लगाए गए।
कुम्हारों के भट्टे से सेवाश्रम पुलिया तक ट्रांसफार्मर शिफ्ट कर मार्ग खोला गया।
रेलवे स्टेशन से कलेक्टर आवास तक एलिवेटेड रोड का कार्य प्रारंभ हो चुका है। जिसे 2027 जनवरी फरवरी तक पूरा करने का प्रयास रहेगा।
पारस तिराहा ओवरब्रिज निर्माण कार्य प्रगति पर है।
नेहरू हॉस्टल के बाहर वैकल्पिक मार्ग के लिए जमीन लेने के बाद निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
तीन नए चौराहों — ठौकर चौराहा, विश्वविद्यालय मार्ग और शोभागपुरा 100 फीट रोड — का विस्तार कार्य चल रहा है।
विधायक मद से तीन बड़े चौराहों पर हाई मास्क लाइट लगाने का कार्य प्रगति पर है।
चेतक चौराहा का नवीनीकरण और विस्तारीकरण न्यायालय में विचाराधीन है आगामी समय में न्यायालय का फैसला आते ही इसे भी पूरा करवाया जायेगा
रेलवे लाइन के पास लिंक रोड निर्माण कार्य प्रस्तावित है।
ट्रैफिक सुधार हेतु ऑटो चालकों के लिए ड्रेस कोड अनिवार्य करने और ‘नो पार्किंग’ क्षेत्रों से वाहन हटाने हेतु दो क्रेन देने का प्रस्ताव है।
पर्यटन की दृष्टि से रात्रिकालीन बाजार की स्थापना और समोर बाग से हरिदास जी की मगरी तक रिंग रोड निर्माण कार्य भी प्रस्तावित है।
पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर में विधायक जैन ने कहा कि शहर एवं राज्य सरकार द्वारा उठाए गए ठोस कदमों के चलते अपराधों में 25% की कमी दर्ज की गई है तथा सभी निर्माण कार्य नियमों के अनुसार किए जा रहे हैं।
आयड़ नदी से जुड़े प्रश्न पर उन्होंने कहा कि भारी वर्षा और बहाव के बावजूद नदी ने अपने सौंदर्य और स्वच्छता को बनाए रखा है।
उन्होंने यह भी बताया कि 17 सितंबर से 20 अक्टूबर तक ग्रामीण और शहरी सेवा शिविर लगाए गए हैं, जिनमें नागरिकों की समस्याओं के समाधान और निस्तारण की स्थिति का भी निरंतर मूल्यांकन किया जा रहा है।
साथ ही विधायक जैन ने बताया कि आर के सर्कल की 35 दुकानों के बारे में भाजपा कल भी व्यापारी वर्ग के साथ थी, है और आगे भी रहेगी। भाजपा प्रतिनिधि मण्डल लोकसभा सांसद डॉ.मन्नालाल रावत के नेतृत्व में इस सीज की कार्यवाही के बाद नगर विकास प्राधिकरण के आयुक्त से जा कर मिला है और विस्तृत से वार्ता के बाद दीपावली के त्यौहार को देखते हुए उचित राहत देने का आश्वासन आयुक्त ने दिया है इस प्रतिनिधिमंडल में कई दुकानदार व जमीन के मालिक साथ थे।
प्रेस वार्ता में संभाग मीडिया प्रभारी चंचल अग्रवाल ने स्वागत किया तथा धन्यवाद ज्ञापन भाजपा शहर जिला मीडिया प्रभारी डॉ.सीमा चंपावत द्वारा किया गया।
इस अवसर पर भाजपा शहर जिला महामंत्री देवीलाल सालवी, डॉ.पंकज बोराणा, जिला उपाध्यक्ष जगदीश शर्मा, जिला मंत्री तुषार मेहता, खुशबू मालवीय,अशोक शर्मा सहित पार्टी के प्रमुख जन उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें