शिल्पकला महोत्सव में विशिष्ट अतिथियों ने दर्ज कराई अपनी उपस्थिति

 शिल्पकला महोत्सव में विशिष्ट अतिथियों ने दर्ज कराई अपनी उपस्थिति


-- कैलाश चंद्र कौशिक


जयपुर। शहरी आजीविका केंद्र संस्थान, नगर निगम ग्रेटर जयपुर द्वारा जवाहर कला केंद्र (साउथ विंग) में आयोजित शिल्पकला महोत्सव में आज कई विशिष्ट अतिथियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करवाई।

महोत्सव में निम्नलिखित अतिथि विशेष रूप से पधारे—

रामेंद्र सिंह राठौड़

राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजा भगीरथ प्रकृति रक्षा सेना

दिनेश सैनी

महानगर मंत्री, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, जयपुर प्रान्त

*पूर्व छात्र अध्यक्ष, राज. विश्व विद्यालय, कॉमर्स विभाग

सदस्य, युवा मोर्चा, जयपुर शहर*

अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।

इस अवसर पर शहरी आजीविका केंद्र संस्थान के सोशल मीडिया मैनेजर जिनेश कुमार जैन ने बताया कि संस्थान के सचिव संजीव वर्मा, अविनाश शर्मा, SHG कोऑर्डिनेटर रजनी मिरवाल एवं संपूर्ण टीम द्वारा अतिथियों का बुके भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया गया।

अतिथियों को मेला परिसर का विस्तृत अवलोकन करवाया गया, जहाँ उन्होंने महिला उद्यमियों द्वारा प्रदर्शित हस्तशिल्प, प्राकृतिक उत्पाद, ज्वेलरी, घरेलू सामग्री एवं हैंडलूम उत्पादों का अवलोकन कर प्रोत्साहित किया।

जिनेश कुमार जैन ने बताया कि महोत्सव में SHG महिला उद्यमियों को निःशुल्क स्टॉल उपलब्ध करवाए गए हैं, जिससे उन्हें अपने उत्पादों के प्रदर्शन एवं बिक्री के लिए महत्वपूर्ण मंच मिल रहा है।

महिला उद्यमियों ने कहा—

“जैसे इस महोत्सव में हमें निःशुल्क स्टॉल प्रदान किए गए हैं, वैसे ही आगे भी विभिन्न मेलों एवं आयोजनों में हमें ऐसे अवसर उपलब्ध कराए जाएँ। इससे हमारी आय बढ़ती है और व्यवसाय को नई दिशा मिलती है।”

अतिथियों ने भी सुझाव दिया कि—

“महिला उद्यमियों को वर्षभर विभिन्न स्थानों पर निःशुल्क मंच उपलब्ध होना चाहिए, जैसा कि दिल्ली के प्रगति मैदान सहित अन्य शहरों में वर्षों से है। जयपुर में भी यह व्यवस्था नियमित रूप से लागू की जानी चाहिए, जिससे महिलाओं की आय एवं आत्मविश्वास में वृद्धि हो।”

अतिथियों ने SHG महिलाओं द्वारा तैयार किए गए स्वदेशी, गुणवत्तापूर्ण और हस्तनिर्मित उत्पादों की प्रशंसा की।

शहरी आजीविका केंद्र संस्थान के सोशल मीडिया मैनेजर जिनेश कुमार जैन ने कहा—

“अतिथियों की उपस्थिति एवं मार्गदर्शन सभी महिला उद्यमियों के लिए अत्यंत प्रेरणादायी है। हम नागरिकों से अपील करते हैं कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर महिला उद्यमियों एवं शिल्पकारों का उत्साहवर्धन करें।”

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई