SDM राठौड़ सुबह से फील्ड में सक्रिय स्कूल और रैन बसेरा का औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश
---
SDM राठौड़ सुबह से फील्ड में सक्रिय
स्कूल और रैन बसेरा का औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश
चौमू | उपखंड अधिकारी दिलीप सिंह राठौड़ शुक्रवार को सुबह से ही फील्ड में सक्रिय रहे। उन्होंने स्कूल और जनसुविधा केंद्रों की व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। पीएम श्री विद्यालय में शिक्षण स्तर परखी SDM सबसे पहले रेलवे स्टेशन रोड स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने कक्षाओं, प्रयोगशालाओं, पोषाहार और स्वच्छता व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। कक्षा में छात्राओं से सवाल पूछकर पढ़ाई का स्तर जाना। भूगोल एवं विज्ञान प्रयोगशाला में मॉडल, उपकरण और शिक्षण विधियों का भी अवलोकन किया।
राठौड़ ने शिक्षकों को निर्देश दिए कि—
“गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सरकार की प्राथमिकता है, इसलिए परिणाम आधारित शिक्षण सुनिश्चित करें।”
निरीक्षण के दौरान उन्होंने पोषाहार वितरण, उपस्थिति रजिस्टर तथा पीएम श्री योजना के कार्यों का भी मूल्यांकन किया।
---
रैन बसेरा में सुविधाओं की जांच.
इसके बाद SDM राठौड़ नगर परिषद द्वारा संचालित रैन बसेरा पहुंचे। यहां उन्होंने रजिस्टर, सफाई, प्रकाश व्यवस्था और ठहरने की सुविधाओं की समीक्षा की।उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को कमियों को तुरंत दूर करने के निर्देश दिए।
राठौड़ ने कहा—“सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसी उद्देश्य से लगातार निरीक्षण किए जा रहे हैं। लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
---
SDM राठौड़ सुबह से फील्ड में सक्रिय.
पीएम श्री विद्यालय का औचक निरीक्षण
बच्चों से सवाल–जवाब, पढ़ाई का स्तर परखा
भूगोल–विज्ञान लैब का अवलोकन
पोषाहार, रजिस्टर और स्वच्छता की जांच
रैनबसेरा में ठहरने व प्रकाश व्यवस्था की समीक्षा
---
दिए गए निर्देश.
विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण व परिणाम आधारित शिक्षा
लैब में नियमित प्रैक्टिकल व छात्र सहभागिता बढ़ाने को कहा
पोषाहार व रजिस्टर व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश
रैन बसेरा में सफाई व सुरक्षा व्यवस्था सुधारने को कहा
कमियों को तुरंत दूर कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश
---
SDM दिलीप सिंह का बयान
“जनसुविधाओं और शिक्षा संस्थानों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाएगा।”
---


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें