अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर जागरूकता रैली एवं संवेदनशीलता कार्यक्रम आयोजित


 अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर जागरूकता रैली एवं संवेदनशीलता कार्यक्रम आयोजित



उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग ने फ़ॉस्टर केयर सोसायटी, उदयपुर तथा पैसिफ़िक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (PIMS), उमरड़ा के सहयोग से दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के अंतर्गत शामिल 21 प्रकार की दिव्यांगताओं पर आधारित एक जागरूकता रैली एवं संवेदनशीलता कार्यक्रम का आयोजन किया।


जागरूकता रैली सुरजपोल चौराहा से प्रारंभ होकर टाउनहॉल पहुँची। रैली का उद्देश्य दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकारों, चुनौतियों और क्षमताओं के प्रति समझ, संवेदनशीलता और ज्ञान को बढ़ावा देना था। इस रैली में पुनर्वास मनोवैज्ञानिक इंद्रपाल सालवी के साथ लगभग 40 प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया, जिनमें मनोविज्ञान विभाग के विद्यार्थी तथा सहयोगी संस्थाओं के स्वयंसेवक शामिल थे। प्रतिभागियों ने जागरूकता संदेश प्रसारित किए और आमजन के साथ संवाद स्थापित किया।


रैली के बाद समूह ने थियोसोफ़िकल सोसाइटी, उदयपुर का भ्रमण किया, जहाँ 70 दिव्यांग बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया जिनका उद्देश्य बच्चों के भावनात्मक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना और सामाजिक समावेशन को मजबूत करना था।


इस संयुक्त प्रयास ने एक संवेदनशील, जागरूक और समावेशी समाज के निर्माण के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाया। आयोजकों ने निरंतर जन-जागरूकता और सामुदायिक भागीदारी को आवश्यक बताते हुए कहा कि इससे दिव्यांग व्यक्तियों के लिए समान अवसर और गरिमा सुनिश्चित की जा सकती है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई