बदायूं में गणेश उत्सव की धूम शिव शक्ति गणेश मंडल का 21 वां गणेश उत्सव



 बदायूं में गणेश उत्सव की धूम


शिव शक्ति गणेश मंडल का 21

वां गणेश उत्सव


पुराना सर्राफा बाजार के राजा भगवान श्री गणेश का मराठा समुदाय द्वारा किया गया पूजन


12 सितंबर 2024 को दोपहर 1:00 बजे से महाप्रसाद का वितरण


बदायूं, पुराना सर्राफा बाजार स्थित शिव शक्ति गणेश मंडल सर्राफा एसोसिएशन का 21 वां गणेश महोत्सव मराठा समाज के सदस्यों द्वारा गणेश चतुर्थी को विराजमान कर भगवान श्री गणेश जी का पूजन अर्चन कर प्रारंभ किया गया. 


मराठा समाज के दिलीप जाधव और सिकंदर ने बताया- विघ्नहर्ता एवं रिद्धि सिद्धि के दाता भगवान श्री गणेश जी का 21वां गणेश महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है.सुबह और शाम को भगवान श्री गणेश जी की पूजा -आराधना एवं आरती की जा रही है.

12 सितंबर 2024 दिन गुरुवार को दोपहर 1:00 बजे से महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा.


इस अवसर पर दीपक मराठा, संजय भोसले, रामचंद्र,अनिल मराठा,जावेद, शिवम मराठा, श्रीकांत मराठा, दिलीप पटवा एवं राजकुमार सिंह सेंगर उपस्थित रहे.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई