निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए 47 आईएएस प्रेक्षक बने



सुभाष तिवारी लखनऊ


निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए 47 आईएएस प्रेक्षक बने 



प्रमुख सचिव आयुष लीना जौहरी और अपर निदेशक पंचायती राज राजकुमार लखनऊ में प्रेक्षक बने 


नगर निगम वाले जिलों में दो प्रेक्षक तैनात 


मतदान के लिए 29 अप्रैल को जिलों में पहुंच जाएंगे प्रेक्षक 


37 जिलों में पहले चरण के मतदान के लिए 47 अफसर नियुक्त

प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा सुभाष चंद्र शर्मा और निदेशक दिव्यांगजन प्रकाश सत्य प्रकाश पटेल वाराणसी में प्रेक्षक बने 


प्रमुख सचिव नियोजन आलोक कुमार और अपर आयुक्त कानपुर मंडल कृतिका शर्मा प्रयागराज में प्रेक्षक बने 


विशेष सचिव महिला कल्याण संदीप और अपर आयुक्त देवीपाटन मंडल रमेश चंद्र शर्मा गोरखपुर में प्रेक्षक बने 


आवास आयुक्त रणवीर प्रसाद विशेष सचिव एपीसी शाखा राजेंद्र सिंह आगरा में प्रेक्षक बने 


प्रमुख सचिव व स्थापना अनिल कुमार सागर और विशेष सचिव पीडब्ल्यूडी आशुतोष कुमार सहारनपुर में प्रेक्षक बने 


एसीईओ यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण मोनिका रानी और अपर श्रमायुक्त सुरेंद्र प्रसाद मुरादाबाद में प्रेक्षक बने


प्रमुख सचिव समाज कल्याण और मिशन निदेशक आयुष महेंद्र वर्मा फिरोजाबाद में प्रेक्षक बने


प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी अजय चौहान और विशेष सचिव ऊर्जा राहुल सिंह मथुरा में प्रेक्षक 


एसीईओ नोएडा मानवेंद्र सिंह और विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा सुनील कुमार वर्मा झांसी में प्रेक्षक बने 


प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम बिजनौर 


प्रमुख सचिव रेशम आर रमेश मुजफ्फरनगर में प्रेषक बने 


निदेशक राज्य कृषि उत्पादन अंजनी कुमार सिंह शामली में प्रेक्षक बने 


निदेशक प्रशासन एवं प्रबंधन नीना शर्मा अमरोहा में प्रेक्षक बनी 


आयुक्त एवं निदेशक उद्योग राजेश कुमार उन्नाव में प्रेक्षक बने 


आयुक्त ग्राम विकास गौरी शंकर प्रियदर्शी जालौन में प्रेक्षक बने 


अपर आयुक्त आबकारी सत्यप्रकाश प्रतापगढ़ में प्रेक्षक बने 


प्रमुख सचिव श्रम अनिल कुमार रामपुर में प्रेक्षक बने 


सीईओ ब्रज तीर्थ विकास परिषद नागेंद्र प्रताप मैनपुरी में 


सचिव मानवाधिकार आयोग धनलक्ष्मी संभल में प्रेक्षक बनी 


आबकारी आयुक्त डॉ सेंथिल पांडियन ललितपुर में प्रेक्षक बने 


उपाध्यक्ष प्रयागराज विकास प्राधिकरण अरविंद कुमार कौशांबी में प्रेक्षक बने

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार