युवा शक्ति ने रक्तदान करके निभाया इंसानियत का फर्ज*


 *युवा शक्ति ने रक्तदान करके निभाया इंसानियत का फर्ज*

भरतपुर:- जिला भरतपुर में आरबीएम हॉस्पिटल में चल रही ब्लड खफ्त को लेकर आज एक ओर मामला सामने आया जिस में पेशनेट का बी पॉजिटिव ब्लड की जरूरत थी  आरबीएम हॉस्पिटल में उपलब्ध न होने के कारण पेशेंट को परेशानी हो रही थी। डॉ ने 2 यूनिट आवश्यकता बताइए जैसे ही सामाजिक कार्यकर्ता मगन मीना को पता चला उसने अपने टीम की साथियों को सूचना दी तो दोनों भाई प्रिंस चौधरी एवं भारत मीणा ने बिना किसी स्वार्थ भाव के तुरंत निर्णय लिया और अपने- अपने स्थान से महाराजा सूरजमल ब्लड पहुंच कर अपने जीवन का रक्तदान किया और पीड़ित मरीज की जान बचाई । इस मौके पर टिम के सदस्य गौरव शर्मा मगन मीणा मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई