अयोध्या से लाई गयी श्रीराम जन्मभूमि की नींव की मिट्टी का 21 जनवरी को उदयपुर में किया जायेगा भव्य स्वागत

 अयोध्या से लाई गयी श्रीराम जन्मभूमि की नींव की मिट्टी का 21 जनवरी को उदयपुर में किया जायेगा भव्य स्वागत



उदयपुर, 3 जनवरी। श्रीराम जन्म भूमि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर 21 जनवरी को राम जन्म भूमि अयोध्या से मिट्टी उदयपुर लाई जा रही है जिसका उदयपुर मे भव्य स्वागत किया जायेगा।


उक्त जानकारी देते हुए संयोजक डाॅ. प्रदीप कुमावत ने बताया कि विभिन्न समाज, धार्मिक संगठन भारत विकास परिषद मेवाड़, बजरंग सेना मेवाड़, विश्व हिंदू परिषद, हारीत ऋषि प्रखंड, श्री राम भक्त मंडल, गुजराती समाज, पारिक समाज, हिंदू राज मेवाड़ और विश्व हिंदू परिषद, बजरंगबली प्रचार समिति और आलोक गुरुकुल परिवार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाले 21 जनवरी और 22 जनवरी दो दिवसीय श्रीराम महोत्सव के अन्तर्गत अयोध्या की पवित्र माटी को लाकर रजत कलश में स्थापित किया जायेगा जिसको स्थायी रूप से जब राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी उसी समय उदयुपर की अयोध्या श्रीराम मंदिर, आलोक हिरण मगरी सेक्टर-11 में यह कलश मंदिर में श्रीराम जी के पास स्थापित किया जायेगा जिससे लोगों की भावनाएं जो लोग अयोध्या नहीं जा सके उसकी माटी के दर्शन कर सकेंगे।


इस अवसर पर विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी कमलेन्द्र सिंह पंवार, शिवसिंह सोलंकी, मनीष तिवारी, निश्चय कुमावत, डाॅ. जयराज आचार्य, कृष्ण कांत कुमावत, शशांक टांक, राजेश भाई पटेल, प्रतीक कुमावत, हरिशंकर तिवारी, दिनेश भाई पटेल, प्रशांत व्यास, पवन सुखवाल, शंभु नरेश, रमेश सोनी सहित सभी कार्यकत्र्ताओं द्वारा व्यापक जन सम्पर्क किया जा रहा है। कलश व शोभायात्रा के लिये भव्य तैयारीयां की जा रही और मातृ शक्ति की भागीदारी सुनिष्चित करने के लिये भी व्यापक जन सम्पर्क किया जा रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार