तोदी महाविद्यालय के 2 रोवर्स व एक रेंजर का हुआ चयन
*तोदी महाविद्यालय के 2 रोवर्स व एक रेंजर का हुआ चयन
।*
लक्ष्मणगढ़ 13 नवंबर। स्थानीय श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एन. एस. नाथावत व रोवर लीडर डॉ. जितेंद्र कांटिया ने बताया कि महाविद्यालय से रोवर्स व रेंजर का राष्ट्रीय डायमंड जंबूरी में चयन हुआ है जो महाविद्यालय एवं संपूर्ण सीकर जिले के लिए गौरव की बात है। उन्होंने बताया कि संपूर्ण जिले से तोदी महाविद्यालय के दो रोवर्स आशीष शर्मा पुत्र ओमप्रकाश शर्मा व राजेश सिंह पुत्र गिरधारी सिंह तथा एक रेंजर मोनिका जांगिड़ पुत्री परमेश्वरलाल जांगिड़ को सर्विस रोवर्स व रेंजर के रूप में चयनित किया गया। चयनित रोवर्स व रेंजर पूर्व में राज्य पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुके हैं।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें