पुलिस थाना केलवाड़ा में विद्युत सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

 पुलिस थाना केलवाड़ा में विद्युत सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित





राजसमंद / पुष्पा सोनी


राजसमंद। कार्यालय थानाधिकारी, पुलिस थाना केलवाड़ा, जिला राजसमंद में दिनांक 13 नवम्बर 2025 को विद्युत सुरक्षा के विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम श्रीमान पुलिस महानिदेशक, जयपुर के पत्र क्रमांक 4896 दिनांक 11.10.2022 की पालना में संपन्न हुआ।


कार्यक्रम के दौरान श्री विनोद शर्मा, विद्युत अभियंता, चौमू, जिला जयपुर एवं श्रीमती पुष्पा सोनी, तकनीकी सहायक, भीम, जिला राजसमंद ने उपस्थित पुलिस मुलाजमानों को करंट से बचाव के उपायों, विद्युत उपकरणों के सुरक्षित उपयोग तथा आपात स्थिति में किए जाने वाले त्वरित कदमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की।


प्रशिक्षण के दौरान श्री मुकेश चौधरी (कानि नं. 987) एवं श्रीमती आशा (महिला कानि नं. 1187) ने डेमो के माध्यम से करंट लगने की स्थिति में प्राथमिक उपचार और सुरक्षा उपायों का व्यावहारिक प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि विद्युत उपकरणों के प्रयोग में सावधानी, उचित दूरी बनाए रखना तथा रबर ग्लव्स या सूखे कपड़ों का उपयोग जीवन रक्षक सिद्ध हो सकता है।


थानाधिकारी श्री विशाल गवारिया, उप निरीक्षक ने दोनों प्रशिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की जागरूकता गतिविधियाँ सुरक्षा के प्रति सजगता बढ़ाने और आकस्मिक दुर्घटनाओं की रोकथाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।


यह कार्यक्रम पुलिस थाना केलवाड़ा की ओर से विद्युत सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सराहनीय पहल रही, जिसने उपस्थित सभी कर्मियों को सुरक्षित कार्य प्रणाली अपनाने एवं सतर्कता के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई