न्याय आपके द्वार- विशेष अभियान के माध्यम से लोक उपयोगी समस्याओं का किया जाएगा सुलभ एवं त्वरित समाधान*
*न्याय आपके द्वार- विशेष अभियान के माध्यम से लोक उपयोगी समस्याओं का किया जाएगा सुलभ एवं त्वरित समाधान*
*श्रीमान् अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमन्द श्री राघवेन्द्र काछवाल, श्रीमान् सचिव महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमन्द श्री भारत भूषण पाठक एवं श्रीमान् अध्यक्ष महोदया तालुका विधिक सेवा समिति( वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट) भीम श्रीमती मनी वालिया के निर्देशानुसार होमगार्ड श्री किशन सिंह के द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाकर राज्यव्यापी विशेष अभियान "न्याय आपके द्वार- लोक उपयोगिता समस्याओं का सुलभ एवं त्वरित समाधान" की जानकारी प्रदान की गई । इस अभियान के माध्यम से वर्तमान समय में शहरीकरण होने तथा सरकारी सेवाओं की बढ़ती जटिलताओं के कारण आमजन की शिकायतों एवं विवादों में वृद्धि हुई है अतः ऐसे विवादों के शीघ्र एवं प्रभावी निराकरण के उद्देश्य से राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में यह अभियान प्रारंभ किया गया है । इसके माध्यम से विभागीय अधिकारियों सेवा प्रदाताओं और आम नागरिकों के बीच संवाद एवं सहयोग का वातावरण बन पाएगा और आम जनता का न्याय प्रणाली पर विश्वास और अधिक सुदृढ़ होगा। इस अभियान के सफल संचालन हेतु एवं आमजन के अधिक से अधिक आवेदन आमंत्रित करने हेतु रालसा द्वारा एक विशेष मोबाइल नंबर 911936 5734 निर्धारित किया गया है जिस पर लोक उपयोगिता सेवाओं से संबंधित समस्त आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाएंगे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें