स्काउट गाइड रैली का आयोजन
स्काउट गाइड रैली का आयोजन
उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल । जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार ,राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड उदयपुर द विजन एकेडमी स्कूल के स्काउट गाइड ने नगर निगम से रैली प्रारम्भ की जो बापू बाजार, सूरजपोल, जिनी रेत, दिल्ली गेट होते हुए नगर निगम पर समाप्त हुई इस रैल मैं कहीं गणमान्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। गाइड से सी ओ अभिलाष मिश्रा एवं सी ओ सुरेंद्र कुमार पांडे ने स्काउट गाइड इस रैली में अधिक से अधिक भाग दिलवाने सनचालन किया ।एवं उद्घाटन सांसद श्रीमान मन्ना लाल जी रावत ने हरी झंडी दिखाकर रैली शूरू किया। विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर प्रतिमा सामर ने बच्चों को अधिक से अधिक भाग लेने के लिए प्रेरित किया। स्काउट मास्टर उमेश चंद्र पुरोहित, गाइडर शिप्रा चतुर्वेदी एवं तरुणा शर्मा ने रैली मैं स्काउट गाइड को भाग दिलवाया।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें