विधायक फूल सिंह मीणा ने आकाशवाणी उदयपुर से किया नसंवाद

 विधायक फूल सिंह मीणा ने आकाशवाणी उदयपुर से किया नसंवाद



उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल।

उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री फूल सिंह मीणा ने आकाशवाणी उदयपुर के माध्यम से जनता से सीधा संवाद किया। 

भाजपा मीडिया प्रभारी डॉ सीमा चंपावत में बताया कि इस कार्यक्रम में उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं और सुझावों पर चर्चा करते हुए उचित निराकरण का आश्वासन दिया।

विधायक श्री मीणा ने कहा कि उदयपुर ग्रामीण क्षेत्र में हाल के वर्षों में आदिवासी अंचल में आत्मनिर्भरता, महिला सशक्तिकरण और बालिका शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है।


वही व्हाट्सएप के माध्यम से पूछे गए प्रश्न और जिज्ञासा के समाधान में आधारभूत विकास, सड़क निर्माण, स्वच्छता, चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार और ग्रामीण परिवहन सेवाओं में सुधार उनकी शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल रहा।

कार्यक्रम के अंत में उन्होंने क्षेत्रवासियों से विकास कार्यों में सक्रिय सहयोग की अपील की। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि जन समस्याओं को सुनने के लिए जब-जब भी उदयपुर शहर में होता हूं तो निज आवास पर सुबह 8:30 से 9:00 बजे और पटेल सर्कल स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय पर 9 से 10 बजे तक उपलब्ध रहता हूं आम जन मुझे उस समय में संपर्क कर सकते हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई