माता सावित्री बाई फुले सर्व समाज महिला उत्थान समिति द्वारा बालिकाएं- महिलाओं को सम्मानित
*माता सावित्री बाई फुले सर्व समाज महिला उत्थान समिति द्वारा बालिकाएं- महिलाओं को सम्मानित*
बबलू बबेरवाल के नेतृत्व में सैनी विकास संगठन रजि. कोटपूतली के तत्वाधान में माता सावित्रीबाई फुले सर्व समाज महिला उत्थान समिति द्वारा बुधवार को ताराचंद गहलोत प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान प्रदेश सैनी माली महासभा की अध्यक्षता में सिलाई कला,ब्यूटी पार्लर एवं मेहंदी कला में प्रशिक्षित बालिकाओं एवं महिलाओं को बच्चियों को प्रमाण पत्र एवं फूले दम्पति का मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। समारोह शिव मंदिर दीपावाली ढाणी में आयोजित किया गया जिसमें एड.मगन सैनी,आदित्य ग्रुप आफ एजुकेशन,अलवर मुख्य अतिथि बतौर उपस्थिति रहे जिनकी तरफ से प्रमाण पत्र उपलब्ध करवायें गये थे। भवानी शंकर माली महामंत्री जयपुर ने बताया कि 71 लाभान्वित बालिकाओं महिलाओं को प्रमाण पत्र एवं विशिष्ट अतिथि, साधुराम राम सैनी अध्यक्ष शाहपुरा एवं सुनीता सैनी द्वारा मोमेंटो भेंट कर एवं सभी को फूल-माला एवं गुलदस्ता भेंट भेंट कर सम्मानित किया गया।ज्ञातव्य रहे कि यह प्रशिक्षण चन्द्र कला एवं महिला जिला अध्यक्ष सुनीता सैनी के कुशल प्रशिक्षण में 8 जून से 11 सितम्बर 2025 तक 3 माह का प्रशिक्षण आयोजित किया गया था 2 नवम्बर को सामूहिक विवाह सम्मेलन की व्यस्तता के चलते तात्कालिक प्रमाण पत्र वितरित नहीं किये जा सके थे। यह संस्था ऐसे सामाजिक सरोकार एवं महिला उत्थान एवं उनके रोजगारोन्मुखी कार्य कलाप समय समय पर आयोजित करती रहती है।अतिथियों एवं संभागिय़ो ने प्रशिक्षण को बहुत ही सफल,उपयोगी एवं रोजगारोन्मुखी बताया तथा हर वर्ष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाने की आवश्यकता बताई।इस अवसर पर चंद्रकला सैनी, नीलम सैनी, गुड़िया सैनी, संतोष सैनी, शिवानी जांगिड़, किरण सैनी, मीनू सैनी, साक्षी सैनी, मोना शर्मा, कविता यादव, देवी सहाय सैनी, गंगाराम सैनी, संजय सैनी, रामस्वरूप सैनी, आनंद सैनी, रामरतन सैनी, रामअवतार मिस्त्री, उपस्थिति रहे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें