आज 12 अगस्त 2025 को उदयपुर फाइल फिल्म बीकानेर में सिनेमाघर में प्रदर्शित**
***आज 12 अगस्त 2025 को उदयपुर फाइल फिल्म बीकानेर में सिनेमाघर में
प्रदर्शित****
उदयपुर फाइन फाइन फिल्म जो की सत्यता की घटना पर आधारित है ,,और निर्मित हुई है। हम सब के रोंगटे खड़े कर देने वाली वर्तमान अतीत को प्रतीत करने वाली हिंदुओं की एकता को एकजुट करने वाली सच्ची घटना से रूबरू कराने वाली फिल्म उदयपुर फाइल्स को बीकानेर के सिने मैजिक सिनेमा हॉल में प्रदर्शित करने के लिए युवाओं को सेवा समिति बीकानेर की टीम के द्वारा ज्ञापन दिया ,की फिल्म को आज आपके सिनेमा हॉल में लगाया जाए ।कुछ देर सिनेमा हॉल के प्रबंधक एवं उच्च अधिकारियों के बीच तीखीं नोक झोक के बाद सिनेमा हॉल के प्रबंध क ने उच्च अधिकारियों से वार्ता कर,, हमें लिखित में आश्वासन दिया,, कि आज दिनांक 12 अगस्त 2025 मंगलवार को तीन से 6:00 तक लगेगी,, वह आगामी दिनों में हम सबको हिंदुत्व की एकता दिखानी है ।और हर नौजवान युवा को उदयपुर फिल्म के प्रति जागरूक करना है । हम सबको फिल्म जाकर देखकर आनी है ।और यह निरंतर हाल ही में लगी रहे... एक महीने तक ।।। हम सब हिंदुओं को एकता की अलख जगानी है सबको जागरूक करना है ।तो आप व हम सब को 12 8.2025 मंगलवार को दोपहर 3:00 का शो हम सब देखने जाएंगे।
रिपोर्टर वॉइस ऑफ़ मीडिया राजस्थान शिंभू सिंह शेखावत
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें