राजस्थान पशु पालन विभाग के काले कारनामों का जिम्मेदार// बनाम// फिर भी 12 बर्षों से पेंशन भुगतान क्यों नहीं ?

 राजस्थान पशु पालन विभाग के काले कारनामों का जिम्मेदार// बनाम// फिर भी 12 बर्षों से पेंशन भुगतान क्यों नहीं  ?



? -- कैलाश चंद्र कौशिक

जयपुर! पशु पालन विभाग में शासन और प्रशासन में किसी  कर्मचारी पर कोई फर्क नहीं पड़ता है  ?? पड़ता है तो भुक्त भोगी कर्मचारी पर ही पड़ता है! विभागों में *kind killing* तो  जाना जाता है परंतु जीते जी किसी को, किसी भी बहाने से वेतन,भत्ते रोक कर स्वेच्छा से अनुपस्थित दर्शित कर *Death of Warrant* में सेवा से प्रथक कर दिया जाता है! दोषी कोर्ट/हाई कोर्ट में जाकर वकीलों से मिले रहते हैं?? क्योंकि वह दोषी होते हैं? अभी पूर्व में पशु पालन विभाग में कर्मचारी रहे , वरिष्ठ पत्रकार को इनके काले सच का गहराई तक ज्ञान है?? किसी कर्मचारी ने 23 वर्ष तक लगातार कार्य किया और आपने झूठे आरोप लगा कर, खुद ही अपने आप सिद्ध कर लिये, चाहे सभी गलत मानसिकता के तहत् किये गए हैं  ??? ड्यूटी पर रह कर,विभागीय कार्य किये जाने पर भी वेतन आहरण और वितरण अधिकारियों और विभागीय संशोधित आदेश जारी कर वेतन भुगतान नियमानुसार नहीं करना दंडनीय नहीं है क्या ?? अभी तक विभाग के शासन, प्रशासन ने आदेश RTI  तहत् आदेश क्रमांक 96 /09-05-2025 उपस्थिति अनुसार भुगतान किया जाना है !  और कोई निर्वाह हेतु वेतन,भत्तों के भुगतान नहीं किये गए हैं ??   राज्य सरकार ने ऐसे हत्यारे विभागों के दोषी कर्मी और अधिकारियों को क्यों बचा रखा गया है! अविलंब ड्यूटी पर कार्य कारी कर्मचारी को वेतन, भत्ते, पेंशन दी जावे!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई