विधवा परित्यक्ता जनजाति महिलाएं पहुंची लवीना संस्थान के द्वार
विधवा परित्यक्ता जनजाति महिलाएं पहुंची लवीना संस्थान के द्वार
तीस जनजाति महिलाओं ने पूर्बिया को बताई अपनी पीड़ा
विशाखा व्यास//राजस्थान/उदयपुर
शहर से चालीस किलोमीटर दूर नला व पाड़ला की विधवा व परित्यक्ता जनजाति महिलाएं टेक्सी से लवीना विकास सेवा संस्थान के द्वार पहुची और अपना दुखड़ा सुनाया,तब संस्थान निदेशक पूर्बिया भावविभोर हुए और संस्थान निदेशक पूर्बिया ने तीस जनजाति विधवा,परित्यक्ता महिलाओं की समस्याओं को सुनकर उच्च अधिकारियों से शीघ्र समाधान कराने हेतु आशवस्त किया गया।अगर फिर भी समाधान नहीं हुआ तो उनकी संस्थान स्वयं इनकी पालनहार बनेगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें