न्नव पद भारकार्य ग्रहण करने पर अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गुर्जर का अंबेडकर संगठन ने किया स्वागत अभिनंदन

 न्नव पद भारकार्य ग्रहण करने पर अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गुर्जर का अंबेडकर संगठन ने किया स्वागत अभिनंदन



जमनेश आमेट मावली उदयपुर राजस्थान मावली कस्बे से राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) के प्रतिनिधि मंडल द्वारा अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ए सी बी ओ प्रथम सुखलाल गुर्जर द्वारा नव पदभार कार्य ग्रहण करने पर  प्रदेश संरक्षक एवं पूर्व प्रदेश महामंत्री सुरेशकुमार देशबंधु के नेतृत्व में मेवाड़ी साफा तिलक ऊपरना ओढ़ा कर स्वागत अभिनंदन किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश मेघवाल ने आभार जताते हुए विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया गया प्रदेश सुरेश कुमार देशबंधु ने बताया कि सुख लाल गुजर पूर्व में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दासगुड़ा तहसील धरियावद जिला प्रतापगढ़ में प्रधानाचार्य पद से मुख्य ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय मावली में ए सी बी ओ का पदभार ग्रहण करने पर संगठन द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया नव नियुक्त ए सी बी ई ओ सुखलाल गुर्जर द्वारा सभी राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) के सदस्यों को धन्यवाद देते हुए जो भी आने वाली शिक्षक समस्या है उनका निस्तारण जल्द से जल्द किया जाएगा इस दौरान प्रदेश शिक्षक नेता सुरेश कुमार देशबंधु जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश मेघवाल जिला उपाध्यक्ष केशव वर्मा ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र कुमार बेरवा ब्लॉक महामंत्री गुलाब चंद्र वर्मा सोहन लाल बलाई सह सचिव सुरेश चंद्र कश्यप अरुण कुमार मेघवाल विनोद जाट शरद शर्मा अजय जाट रविन्द्र कुमार प्रमोद कुमार गुप्ता शिक्षक सदस्य उपस्थित रहे l

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार