मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में श्रेष्ठ रैंक प्राप्त करने पर डॉक्टर पंकज यादव ने जताया आभार

 *मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में श्रेष्ठ रैंक  प्राप्त करने पर डॉक्टर पंकज यादव ने जताया आभार


******

खेतड़ी :-राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री निशुल्क दवाई योजना के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीहोड़ ने संपूर्ण प्रदेश स्तरीय स्टोर रैंकिंग में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर पंकज यादव ने टीम के समर्पण और मेहनत की सराहना की है। 

डॉक्टर यादव ने बताया कि इस सफलता में फार्मासिस्ट के के सैनी और कंप्यूटर ऑपरेटर राम सिंह यादव का अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान रहा उन्होंने बताया कि पिछले तीन महीना से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीहोर में दवाओं की उपलब्धता निरंतर बनी हुई है । जिससे मरीजों को समय पर निशुल्क दवाई मिल जाए मिल जाती है । इसका सीधा लाभ ने केवल स्थानीय लोगों को बल्कि दूसरे राज्यों के मरीजों को भी मिल रहा है । 

उन्होंने आगे कहा, कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीहोड़ को इससे पहले भी उनके उसके उत्कृष्ट कार्यो के लिए कई बार जिला स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है। वर्तमान में मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है । जो इस बात का प्रमाण है, कि यहां कार्यरत स्टाफ मरीजों के प्रति समर्पित है, और समय पर इलाज सुनिश्चित कर रहा है।।।

डॉक्टर यादव ने इस उपलब्धि पर समस्त स्टाफ का आभार प्रकट करते हुए आशा जताई की भविष्य में भी इस तरह की सेवाएं देकर , स्वास्थ्य केंद्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। 

रिपोर्टर :::वॉइस ऑफ़ मीडिया::: सीकर नीमकाथाना राजस्थान, शिंभूसिंह  शेखावत

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार