रैवासा स्वामी राघवाचार्य की प्रतिमा का अनावरण और गुरुकुल भवन का करेंगे लोकार्पण विशिष्ट अतिथि आने शुरू***

 *रैवासा स्वामी राघवाचार्य की प्रतिमा का अनावरण और गुरुकुल भवन का करेंगे लोकार्पण विशिष्ट अतिथि आने शुरू***


**

सीकर के निकट रैवासा धाम जो की लगभग हजारों वर्ष पुराना है। जहां जानकी नाथ जी प्राचीन काल से का मंदिर है और संस्कृत विद्यालय जो भी आदिकाल से वहां शास्त्री की शिक्षा दी जाती रही है। और रैवासा कें पीठाधीश्वर स्वामी राघवाचार्य जी ने इस विद्यालय को अपने जीवन काल में रैवासा, सीकर में रहकर इस संस्कृत विद्यालय को जीवंत रखा। आपका अनुपम योगदान  भी रहा  ।। तथा इसका प्रचार प्रसार करके ,जिससे अधिक से अधिक संस्कृत का ज्ञान सभी को मिले। यह उनका व्यक्तित्व ही था।। और उनका इसके प्रति बहुत लगाव था।और स्वामी राघवाचार्य जी ने अपनी मृत्यु से पूर्व ही आगामी महंत की घोषणा कर दी थी जो कि अभी वर्तमान में है  ,,, श्री श्री श्री राजेंद्र दास जी मलूक पीठाधीश्वर के नाम से देश-विदेश में विख्यात है। 

अब उनकी मूर्ति प्रतिमा का अनावरण और गुरुकुल भवन का लोकार्पण करने हेतु आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत तथा देश भर के संत महंत महान और कथावाचकों का सीकर आना आरंभ हो चुका ।

रिपोर्टर ::::वॉइस ऑफ़ मीडिया::: सीकर नीमकाथाना राजस्थान शिंभूसिंह  शेखावत

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार