हरियालो राजस्थान एवं पंडित श्रीराम बाजपेई के जन्म दिवस पर जिले भर में पौधारोपण

 हरियालो राजस्थान एवं पंडित श्रीराम बाजपेई के जन्म दिवस पर जिले भर में पौधारोपण 



एक पेड़ मां के नाम महा अभियान


राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड एवं पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के प्रावधान में हरियालो राजस्थान एवं स्काउटिंग के प्रणेता पंडित श्रीराम बाजपेई जन्मदिवस पर आज जिला सीकर क्षेत्र में  स्काउट गाइड में पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम इको क्लब सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण महा अभियान का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ आज 11 अगस्त को 11:00 बजे पीएम श्री राधा कृष्ण मारू राज के बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर के प्रांगण में  मुकुल शर्मा जिला कलेक्टर सीकर,  राकेश लाटा एडीपीसी समसा, विक्रम सिंह शेखावत अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा, सीकर,  मामराज शर्मा जिला कोषाध्यक्ष सीकर , रामेश्वर बिजारणिया एपीसी समशा के आतिथ्य में आयोजित किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ मुकुल शर्मा जिला कलेक्टर एवं अन्य अतिथियों द्वारा नींबू,मौसमी, अमरूद, आवला के पौधे लगाकर किया 

इस अवसर पर विभिन्न पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम इको क्लब सदस्य, स्काउट गाइड रोवर, स्काउट गाइड पदाधिकारी, ने भाग लिया। 

और मामराज शर्मा स्काउट गाइड के जिला कोषाध्यक्ष 

के आर्थिक सहयोग से पौधे लगाए। सभी छात्र-छात्राओं एवं इको क्लब सदस्यों स्काउट गाइड के माध्यम से पर्यावरण रक्षा के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने हेतु प्रेरित करने का संदेश दिया गया। 

आज पूरे जिले भर में पौधारोपण का कार्यक्रम स्काउट गाइड सदस्यों द्वारा किया गया । जिला स्तरीय पौधारोपण कार्यक्रम का संचालन बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट, देवीलाल जाट, सहायक सचिव सीकर, के नेतृत्व में किया गया।

आज पूरे जिले भर में पौधारोपण का कार्यक्रम

जिले के स्थानीय संघ एवं स्काउट गाइड ग्रुप के स्काउट गाइड सदस्यों , स्थानीय संघ के सचिव प्रभारी कमिश्नर , ट्रेनिंग काउंसलर व अन्य पदाधिकारियो द्वारा किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार