बाग की ढाणी में आग लगने से एक भैंस और एक पाडी जलकर मरी, तथा दो सो मण कडब जलकर हुई राख

 बाग की ढाणी में आग लगने से एक भैंस और एक पाडी जलकर मरी, तथा दो सो मण कडब जलकर हुई राख



पाटन।डाबला रोड पर स्थित बाग की ढाणी में रोड पर खड़ी विलायती बबुल में आग लगने से वहां पर रखी दो सो मण कडब में आग लग गई तथा आग की लपटों से छीतरमल एवं रामनिवास गुर्जर के घर में बंधीं भैंस और पाडी जल कर मर गई, एक भैंस और आग की लपटों में झुलस जाने से मरने की स्थिति में है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला। भरी दोपहर में भगवान सूर्य है आसमान से आग बरसा रहे थे ऐसे में ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया है। बता दें इस वक्त आसमान से आग बरस रही है ऐसे में रास्ते से गुजर रहे लोगों ने अगर कहीं कोई जलती हुई बीड़ी फैंक दी होगी जिसके चलते ही यह हादसा घटा है। ग्राम पंचायत डूंगा की नांगल के पूर्व सरपंच शिवचरण बावता ने बताया कि इन दिनों बहुत तेज धूप गिर रही है तथा पाटन वाटी क्षेत्र का तापमान भी 45 डिग्री चल रहा है। ऐसे में रोड भी सुनसान रहते हैं, मानो क्षेत्र में कर्फ्यू लगा हो ।प्रशासन को चाहिए की रोड़ों पर पानी का छिड़काव का कार्य शुरू करें जिससे आम जन को राहत मिल सके।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई