*गोद भराई कार्य्रकम में शिव शक्ति शिक्षा एवं महिला बाल विकास संस्थान ने किया पोशाक वितरण*

 *गोद भराई कार्य्रकम में शिव शक्ति शिक्षा एवं महिला बाल विकास संस्थान ने किया पोशाक वितरण*



*आंगनबाड़ी केंद्र के सभी बच्चों को संस्थान अध्यक्ष किशन बिहारी शर्मा द्वारा दी गई पोशाक*


ग्राम इटावा भोपजी में आयोजित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व भामाशाहो के सहयोग से गोद भराई का कार्यक्रम  सम्पन्न हुआ जिसमें शिव शक्ति शिक्षा एवं महिला बाल विकास संस्थान अध्यक्ष किशन बिहारी शर्मा द्वारा आंगनबाडी केंद्र इटावा भोपजी के सभी बच्चों को पोशाक वितरण की गई। भामाशाह किशन बिहारी शर्मा द्वारा पोशाक वितरण कार्यक्रम को देखकर पधारे हुए सभी जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीण वासीयो द्वारा बहुत प्रशंसा एवम आभार व्यक्त किया गया ।सराहनीय कार्य करने पर  पधारे हुए अतिथियों द्वारा भामाशाह किशन बिहारी शर्मा को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। पोशाक वितरण कार्यक्रम में जयपुर डिप्टी डायरेक्टर, उपखंड अधिकारी चौमू ग्रामीण विकास अधिकारी गोविंदगढ़ सी डी पी ओ, सुरज्ञान यादव चौमू परियोजना अधिकारी श्रीमती संतोष जैन, महिला सुपरवाइजर शांता सोनी,  PEEO इंदिरा धनकर पंचायत समिति सदस्य सोहनलाल सबलानिया  आंगनबाड़ी सेविका एवम जनप्रतिनिधि और ग्रामीण काफी संख्या में मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार