श्रीमद्भागवतगीता अनुसरण एवं ईश्वरीय कृपा से जीवन भ्रम जाल से ब्रह्ममय हो जाता है "


 " श्रीमद्भागवतगीता अनुसरण एवं ईश्वरीय कृपा से जीवन भ्रम जाल से ब्रह्ममय हो जाता है "

विवेक अग्रवाल

उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 17 दिसम्बर । विप्र वाहिनी के तत्वावधान में शहर के हिरण मगरी स्थित स्वागत वाटिका में सर्व समाज के लिए नि:शुल्क होने वाली सनातन पाठशाला का आयोजन किया जाएगा।

विप्र वाहिनी के प्रदेश महासचिव डॉ.विक्रम मेनारिया ने बताया कि पाठशाला का मुख्य विषय सन्यास एवं कर्म योग पर आधारित था।

आशीष सिंहल ने प्रबोधन में बताया कि कर्म योगी व कर्म संन्यासी को एक ही फल मिलता है। अज्ञानी लोग इन दोनों मार्गों को अलग अलग मानते है। कर्मयोगी संसार की सभी विषय वासनाओं में रहते हुए भी आसक्ति से रहित होते हैं।

इसके पश्चात सभी में जिज्ञासा निवारण व विचार विमर्श का सत्र आयोजित किया गया।

गोपाल कनेरिया ने बताया कि आगामी 23 दिसंबर को भागवत गीता पर आधारित ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा एवं 24 को सनातन पाठशाला में गीता जयंती मनाई जाएगी। इस अवसर पर डॉ.लोकेश भारती, डॉ.यज्ञ आमेटा,डॉ. रेणु पालीवाल, वी.एस.राणा,सुशीला लाहोटी,सीमा साहनी,रवि प्रकाश,कुंती बाला शर्मा,सुदर्शन शर्मा,अरहर भारती, चारवी पंचाल,मनन शर्मा,दुष्यंत कुमार नागदा,अनिल लाहोटी इत्यादि महानुभाव उपस्थित थे।प्रेरक गीत "पूर्ण विजय संकल्प हमारा अनथक अविरत साधना" का गान हुआ।

समापन शान्ति मंत्र से हुआ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई