मुख्यमंत्री आवास पर डॉ. सीमा चंपावत ने भेंट की पुस्तक — सार्वजनिक वितरण प्रणाली

 मुख्यमंत्री आवास पर डॉ. सीमा चंपावत ने भेंट की पुस्तक — सार्वजनिक वितरण प्रणाली 



जयपुर।  मुख्यमंत्री आवास, जयपुर में एक महत्वपूर्ण अवसर पर डॉ. सीमा चंपावत द्वारा लिखित पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय सिद्धांत से संबंधित सार्वजनिक वितरण प्रणाली विषयक पुस्तक राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा एवं उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा को भेंट की गई।


डॉ. सीमा चंपावत ने इस पुस्तक के माध्यम से अंत्योदय—सबसे अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के मूल सिद्धांत—को सार्वजनिक वितरण प्रणाली से जोड़ते हुए व्यावहारिक एवं शोधपरक दृष्टिकोण प्रस्तुत किया है। पुस्तक में अंत्योदय की विचारधारा को ग्रामीण एवं शहरी गरीब वर्ग तक प्रभावी रूप से पहुंचाने के लिए नीति निर्माण और क्रियान्वयन के महत्वपूर्ण सुझाव शामिल हैं।


इस अवसर पर भाजपा उदयपुर शहर जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़, जिला प्रभारी श्री बंशीलाल खटीक, तथा देहात जिला अध्यक्ष श्री पुष्कर तेली उपस्थित रहे। सभी ने डॉ. सीमा चंपावत के इस अतुलनीय बौद्धिक योगदान की सराहना की और सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं को सशक्त बनाने में इस पुस्तक की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।


मुख्यमंत्री ने डॉ. चंपावत के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि अंत्योदय की भावना भारतीय जनता पार्टी की नीतियों का आधार है और ऐसे शोधपूर्ण कार्य नीति-निर्माण के लिए प्रेरक सिद्ध होते हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई