राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा में तीन दिवसीय "विक्रम साराभाई अंतरिक्ष प्रदर्शनी" का होगा आयोजन*


*राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा में तीन दिवसीय "विक्रम साराभाई अंतरिक्ष प्रदर्शनी" का होगा आयोजन*




*आरटीयू में आयोजित होगा अंतरिक्ष विज्ञान का महाकुंभ, 3000 से ज्यादा प्रतिभागी विद्यार्थी होंगे सम्मिलित*


*आरटीयू द्वारा भारत के महान वैज्ञानिक विरासत से विद्यार्थियों को परिचित कराने का नवाचार-जीवंत अनुभव से विद्यार्थी होंगे रोमांचित*


कोटा, 29 नवंबर, विद्यार्थियों को भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम को निकट से समझाने तथा वैज्ञानिक सोच विकसित करने का अद्वितीय अवसर प्राप्त करने के उद्देश्य से भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) स्पेस एप्लीकेशन सेंटर, अहमदाबाद द्वारा राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर में 1 से 3 दिसंबर तक तीन दिवसीय विक्रम साराभाई अंतरिक्ष प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा हैं। आरटीयू के सह जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि प्लेसमेंट एवं प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के निदेशक डॉ मनीष चतुर्वेदी के निर्देशन में आयोजित होने वाली इस प्रदर्शनी को लेकर विश्वविद्यालय द्वारा जिले के विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों और कोचिंग संस्थानों से प्रतिभागिता हेतु विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया हैं। 1 दिसंबर को उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि संदीप शर्मा, विधायक -कोटा दक्षिण विशिष्ट अतिथि नेहा गौर मिश्रा एवं डॉ. एसपी व्यास, वैज्ञानिक, इसरो 3 दिसंबर के समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रो.बीएल वर्मा, वीएमओयू कुलगुरु रहेंगे। यह प्रदर्शनी प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी। कुलगुरु प्रो निमित चौधरी ने कहा कि विक्रम साराभाई अंतरिक्ष प्रदर्शनी (वीएसएसई) के माध्यम से विद्यार्थियों को उपग्रहों, प्रक्षेपण यान और उपग्रहों के अनुप्रयोगों से संबंधित इसरो की संपूर्ण गतिविधियों की झलक मिल सकेगी है। यह प्रदर्शनी इसरो की संपूर्ण गतिविधियों को कवर करेगी, जिसमें इसरो की अवधारणा, इसका इतिहास, अंतरिक्ष कार्यक्रमों के सामाजिक लाभ की जानकारी प्राप्त होगी। प्रदर्शनी विद्यार्थियों को जीवंत अनुभव प्रदान करने के साथ हमारे वैज्ञानिक विरासत से परिचित होने का वैज्ञानिक अवसर प्रदान करेगी। पूर्व छात्र हमारे विश्वविद्यालय की विरासत हैं और मेरा मानना है कि उन्हें अपने विश्वविद्यालय से हमेशा जुड़े रहना चाहिए।


*आरटीयू के पूर्व छात्रा और सीनियर साइंटिस्ट नेहा गौड़ का इस प्रदर्शनी में महत्वपूर्ण योगदान, एल्यूमिनी होने का निभाया फर्ज-विख्यात सीनियर साइंटिस्ट डॉ.एसपी व्यास भी इस कार्यक्रम में करेंगे शिरकत*


ग़ौरतलब है कि इस प्रदर्शनी के आयोजन में राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय वर्ष 2004 आईटी ब्रांच की पूर्व छात्रा नेहा गौड़ जो वर्तमान में इसरो के अहमदाबाद स्थित स्पेस एप्लीकेशन सेंटर में सीनियर साइंटिस्ट पद पर कार्यरत है का विशेष योगदान हैं। पूर्व छात्रा नेहा गौड़ के अथक प्रयासों से आरटीयू को इस प्रदर्शनी के आयोजन का अवसर प्राप्त हुआ हैं।साथ ही इसरो के विख्यात सीनियर साइंटिस्ट डॉ.एसपी व्यास भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। डॉ. व्यास इसरो के साइंटिफिक रिसर्च एंड ट्रेनिंग डिवीज़न के एक्स-हेड हैं और ट्रेनिंग प्रोग्राम, आउटरीच और लेक्चर के ज़रिए समाज पर रिसर्च और टेक्नोलॉजी के विख्यात विशेषज्ञ हैं।इस प्रदर्शनी का उद्देश्य विद्यार्थियों को भारत की अंतरिक्ष उपलब्धियों, उपग्रह कार्यक्रमों, प्रक्षेपण यानों, रिमोट सेसिंग, नेविगेशन, चंद्रयान-मंगलयान सहित वैज्ञानिक अनुसंधान की विविध गतिविधियों के बारे में जागरूक एवं प्रेरित करना है।कोटा में सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल एवं कॉलेज में इस प्रदर्शनी को लेकर भारी उत्साह है और अब तक करीबन 35 स्कूल और कॉलेजों ने इस प्रदर्शनी का रजिस्ट्रेशन कर लिया है। लगभग 3000 से अधिक छात्र इस अंतरिक्ष प्रदर्शनी का भ्रमण करेंगे। यह प्रदर्शनी कोटा जिले के सभी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायी अवसर साबित होगी।


*विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा की और उन्मुख करते हुए, वैज्ञानिक विरासत को पहचानने का अवसर प्रदान करेगी यह प्रदर्शनी*

प्रदर्शनी संयोजक डॉ मनीष चतुर्वेदी के अनुसार प्रदर्शनी में प्रमुख आकर्षण उपग्रह, रॉकेट एवं इसरो मिशनों के मॉडल कार्यरत वैज्ञानिक प्रदर्शन एवं ऑर्बिट डेमो अंतरिक्ष मिशनों की डॉक्यूमेंट्री फिल्में इसरो वैज्ञानिकों के साथ संवाद विद्यार्थियों हेतु क्विज, ड्राइंग तथा अन्य प्रतियोगिताएँ यह अवसर विद्यार्थियों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक, ज्ञानवर्धक तथा कैरियर उन्मुख सिद्ध होगा। युवाओं को अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी में करियर बनाने के लिए प्रेरित करने के साथ यह प्रदर्शनी अंतरिक्ष अन्वेषण और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों को प्रदर्शित करेगी। यह प्रदर्शनी बच्चों और युवाओं के बीच अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति जिज्ञासा और रुचि जगाने के लिए बनाई गई है, जिसमें उपग्रहों, प्रक्षेपण यानों और अंतरिक्ष मिशनों के मॉडल के साथ-साथ इंटरैक्टिव डिस्प्ले भी शामिल हैं। इसरो-अहमदाबाद के वरिष्ठ वैज्ञानिक इस प्रदर्शनी में विद्यार्थियों से सीधे संवाद करेंगे। अंतरिक्ष एवं विज्ञान में कॅरियर की संभावनाओं पर मार्गदर्शन देंगे। प्रदर्शनी में इसरो के अतीत, वर्तमान एवं भविष्य की परियोजनाओं से जुड़े विशेष मॉडल प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों को रॉकेट प्रक्षेपण का जीवंत प्रदर्शन भी देखने को मिलेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई