सलमान ने बेची थी अपनी बाइक2021मे 28 मार्च 2025 को पुलिस ने किया चालान बाइक के अभी तक नहीं हुए कागज ट्रांसफर सलमान के साथ हुई धोखाधड़ी



 स्थान.. करीमनगर खो नागोरिया
दोस्तों नमस्कार जयपुर राजधानी से एक बहुत बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है आजकल किसी को गाड़ी बेचना बड़ी मुश्किल की बात है एक सलमान नाम का व्यक्ति करीमनगर खो नागोरियान में रहता है जिसने अपनी बाइक किसी कंपनी के व्यक्ति को बेची सलमान ने बताया कि दो पहिए वहान एचएफ डीलक्स मॉडल नंबर 2018 गाड़ी संख्या राज जे 14 कु एच हैं ‌14RJ14.QH.8771जो की 2021 मे बिक चुकी है खरिदने वाले ने वादा किया था कि एक महीने में ट्रांसफर करवा लूंगा जो कि अभी ट्रांसफर नहीं हुआ है इस पर एक चलान कटवा दिया है 28.3.2025 को |गाड़ी बेचने वाले सलमान ने बताया कि मेरे मोबाइल नंबर पर मैसेज आया तब मुझे पता चला अब गाड़ी का चालान हो चुका है जिसकी कॉपी में मीडिया में दे रहा हूं मैंने मीडिया को बताया कि मेरे साथ धोखाधडी से और झूठ बोलकर उसने गाड़ी नाम कारवाने के लिए बोला था अगर कल को कहीं पर इस्तेमाल गाड़ी से घाटना घट जाती है मेरी कोई गारंटी नहीं होगी क्योंकि मैं गाड़ी 2021 में बेच चुका हूं। अगर किसी को कोई आपत्ति है तो 7 दिन के अंदर8854057344 इस मोबाइल नंबर पर संपर्क करें

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई