राजस्थान फिर बना सिरमौर *जंबूरी के सभी अवार्ड राजस्थान के नाम*

 *राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू*

 

राजस्थान फिर बना सिरमौर 

*जंबूरी के सभी अवार्ड राजस्थान के नाम*


झुंझुनू,29 नवंबर,भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित 19वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी का आयोजन दिनांक 23 से 29 नवंबर 2025 तक अटल स्टेडियम लखनऊ में आयोजित किया गया ,जिसमें राजस्थान प्रदेश से 1703 स्काउट्स गाइड्स, स्काउटर्स गाइडर्स,पदाधिकारियों ने सहभागिता की।

जंबूरी में भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों से 35000 से अधिक स्काउट्स, गाइड्स ने जंबूरी में सहभागिता की। जंबूरी में कैंप क्राफ्ट, बी.पी. सिक्स, पायनियरिंग प्रोजेक्ट, फूड प्लाजा, प्रदर्शनी,रंगोली, लोक नृत्य, मार्च पास्ट, कलर पार्टी, फैशन शो, स्किलोरामा, अनुमान लगाना, टेंट पिचिंग, फर्स्ट एड, कैंप फायर सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

सभी प्रतियोगिताओं में बेहतरीन एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राजस्थान प्रदेश ने विंग वार स्काउट विभाग में प्रथम स्थान,गाइड विभाग में प्रथम स्थान तथा ओवरऑल दोनों विंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर चीफ नेशनल कमिश्नर फ्लैग व शील्ड पर कब्जा जमाया, साथ ही सभी प्रतियोगिताओं में ए ग्रेड प्राप्त किया ।

 पुरस्कार वितरण समारोह में उत्तर प्रदेश स्काउट गाइड के प्रादेशिक अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकारमहेंद्र सिंह तथा उत्तर प्रदेश प्रादेशिक कमिश्नर प्रभात कुमार ने राज्य सचिव डॉ. पी.सी जैन एवं राज्य संगठन आयुक्त पूरन सिंह शेखावत, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त बन्नालाल राज्य संगठन गाइड सुयश लोढ़ा को प्रदान कर सम्मानित किया।

 सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि जंबूरी में झुंझुनू जिले से रौनक वर्मा, कविराज, सुनील कुमार अनिता कुमारी, ममता देवी के नेतृत्व में झुंझुनू के प्रेरणा सीनियर सेकेंडरी स्कूल नवलगढ़ के स्काउट गाइड ग्रुप, जीपीएस पोद्दार नवलगढ़ के स्काउट गाइड ग्रुप, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरजगढ़ मंडी स्काउट ग्रुप, रामलाल शिक्षण संस्थान अलसीसर स्काउट ग्रुप, श्री कृष्णा परिषद राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरजगढ़ गाइड ग्रुपों के 16 गाइड्स,27 स्काउट्स सहित 55 सदस्यीय दल ने भाग लिया एवं राजस्थान प्रदेश को प्रथम स्थान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

 राजस्थान प्रदेश के प्रथम स्थान प्राप्त करने पर जिला कलेक्टर डॉ.अरुण गर्ग, जिला मुख्य आयुक्त एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार शर्मा, जिला अध्यक्ष गंगाधर सिंह सुंडा, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मील,संतोष सोहू सहित शिक्षा विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने झुंझुनू जिले के स्काउट गाइड को शुभकामनाएं एवं बधाइयां प्रेषित की

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई