104 उचित मूल्य दुकानों के लिए आवेदन 1 दिसम्बर से टीएसपी क्षेत्र में एसटी के लिए 27 दुकानें आरक्षित कुल 104 में से 28 दुकानों की कमान रहेगी महिलाओं के हाथ
104 उचित मूल्य दुकानों के लिए आवेदन 1 दिसम्बर से
टीएसपी क्षेत्र में एसटी के लिए 27 दुकानें आरक्षित
कुल 104 में से 28 दुकानों की कमान रहेगी महिलाओं के हाथ
उदयपुर, 29 नवंबर। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत उदयपुर जिले में नवीन उचित मूल्य दुकानों के आवंटन हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिले में टीएसपी और नोन टीएसपी क्षेत्र के लिए कुल 104 दुकानों के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 से 19 दिसम्बर तक चलेगी।
जिला रसद अधिकारी मनीष भटनागर ने बताया कि जिला रसद अधिकारी प्रथम अंतर्गत नॉन टीएसपी क्षेत्र कुल 41 दुकानें निर्धारित हैं। इसमें से 12 दुकानों महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगी। टीएसपी क्षेत्र के लिए 24 दुकानों में से 10 दुकानें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित रहेंगी, इनमें दो दुकानें अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित हैं। शेष 14 में से एक दुकान अनुसूचित जाति के लिए, 4 दुकानें अनारक्षित महिला के लिए तथा 9 अनारक्षित रहेंगी। इसी प्रकार जिला रसद अधिकारी द्वितीय अंतर्गत नॉन टीएसपी क्षेत्र में कुल 39 दुकानें प्रस्तावित की गई हैं। इनमें से 17 दुकानें अनुसूचित जनजाति के लिए, 1 अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व हैं, शेष 21 अनारक्षित रहेंगी। एसटी के लिए आरक्षित 17 में से 4 दुकानों अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित रहेंगी। अनारक्षित 21 दुकानों में से 6 अनारक्षित महिला के लिए रिजर्व रहेगी।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें