विद्यालय में संविधान पर गोष्ठी का आयोजन, वक्ताओं ने रखे विचार*
*विद्यालय में संविधान पर गोष्ठी का आयोजन, वक्ताओं ने रखे विचार*
सुभाष तिवारी लखनऊ
पट्टी
शनिवार को पट्टी तहसील क्षेत्र के नव प्रभात एकेडमी भरोखन में संविधान पर एक वृहद गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें भारत के महान स्वतंत्रता सेनानियों के साथ संविधान निर्माता के योगदान पर विस्तृत चर्चा की गई । कार्यक्रम में बच्चों ने राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया और संविधान का बखान गीतों में शामिल किया। मुख्य अतिथि के रूप में बेसार गांव के प्रधान प्रतिनिधि शेर बहादुर वर्मा ने संविधान पर अपना विचार रखते हुए संविधान को धार्मिक ग्रंथो से अधिक महत्वपूर्ण दस्तावेज बताया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ उसके बाद मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद बेसार गांव के प्रधान प्रतीनिधि शेर बहादुर तथा निशुल्क कोचिंग सेंटर के संस्थापक शिवम पटेल का और उनके साथ आए विनय यादव का भव्य अभिनंदन किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि शेर बहादुर वर्मा ने कहा कि भारतीय संविधान हमारे राष्ट्रीय चेतना का ज्योतिपुंज है जिसकी रोशनी से हम सभी को नई ऊर्जा मिलती हैं। शिवम पटेल ने कहा कि हम सभी को भारतीय संविधान को पढ़ने की आवश्यकता है उसे आत्मसात करके हम राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वहन कर सकते हैं विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर तिवारी ने आये हुए अतिथियों का अभिनंदन किया तो वहीं सहायक अध्यापक राम सिंह वर्मा ने कहा कि संविधान पर चर्चा से बच्चों के संविधान की समझ विकसित होती है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुमन श्रीवास्तव धर्मेंद्र विश्वकर्मा विनय भारती सविता अंजलि ,मंगलेश श्रीवास्तव, साक्षी पटेल सहित कई लोग मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें