इग्नू की 1 दिसंबर से 14 जनवरी 26 तक चलेंगी दिसंबर टर्म एंड परीक्षाएं

 इग्नू की 1 दिसंबर से 14 जनवरी 26 तक चलेंगी दिसंबर टर्म एंड परीक्षाएं





लक्ष्मणगढ़ (सीकर)| इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी की ओर से दिसंबर टर्म एंड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। इग्नू की दिसंबर 2025 की टर्म एंड परीक्षाएं 1 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 14 जनवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी।


"सभी पाठ्यक्रमों की परीक्षा के लिए प्रवेश-पत्र जारी हो चुके हैं। परीक्षार्थी इन्हें इग्नू की वेबसाइट (www.ignou.samarth.e du.in) से डाउनलोड कर सकते हैं। श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय में संचालित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के अध्ययन केंद्र 2312 के समन्वयक डॉ. जितेन्द्र कांटिया के अनुसार यह परीक्षाएं दो पारियों में सुबह 10 से दोपहर 1 बजे व दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षार्थी को अपना प्रवेश-पत्र और इग्नू परिचय पत्र साथ लाना होगा। 


ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड : इग्नू एडमिट


कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ignou.samarth.edu.in पर विजिट करें और यहां साइन इन में यूजर नेम, पासवर्ड एवं दिया गया कोड दर्ज करके लॉग इन बटन पर क्लिक कर दें। अब आपका प्रवेश-पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंट निकाल सकते हैं। इग्नू ने परीक्षा को लेकर गाइडलाइन जारी की है। परीक्षा के दिन सभी अभ्यर्थियों को अपने एडमिट कार्ड के साथ एक वैलिड फोटो पहचान-पत्र (जैसे कि आधार कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस) लाना होगा । इसके अलावा परीक्षा से जुड़े सभी दिशा-निर्देश फॉलो करने होंगे। इग्नू ने विद्यार्थियों को सूचित किया है कि परीक्षा केंद्र में किसी प्रकार के कोई बदलाव की अनुमति नहीं दी जाएगी। अभ्यर्थियों को वही केंद्र मिलेगा जो उन्होंने परीक्षा फॉर्म भरते समय चुना है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई